भोपाल - यूँ तो हमारे देश में कई त्यौहार मनाए जाते हैं लेकिन दीपावली की तो बात ही अलग है. इस त्यौहार पर खरीदारी का आनंद ही कुछ और होता है. यह बड़ी ख़ुशी की बात है कि इस साल दिवाली पर 20 से 26 अक्टूबर तक 7 दिन विभिन्न योगों के शुभ संयोग बन रहे हैं. जिनमें हम अपनी वांछित खरीदारी या अन्य शुभ कार्य कर सकते हैं.
ब्रह्मशक्ति ज्योतिष संस्थान के अध्यक्ष पं.जगदीश शर्मा के अनुसार रवि-पुष्य, शनि-पुष्य अत्यंत मंगलकारी होते हैं. ये सुयोग 20, 21 22 अक्टूबर को बनेंगे.22 अक्टूबर का दिन तो और भी खास रहेगा. इस दिन शनि-पुष्य के साथ त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है.
पंडित शर्मा ने कहा कि ये योग आभूषण, वाहन, जमीन, मकान, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वस्त्र, खाता- बही, कम्प्यूटर, लैपटाप और तराजू हर तरह की वस्तुओं की खरीदारी के लिए ये अतिउत्तम रहेंगे. तो फिर देर किस बात की. तैयार हो जाइये अपनी मनपसन्द खरीदारी करने के लिए.