सहारा प्रमुख की मां के श्राद्ध में पहुंचे देश के कई नामचीन लोग
सहारा प्रमुख की मां के श्राद्ध में पहुंचे देश के कई नामचीन लोग
Share:

लखनऊ : सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की मां छबि रॉय के श्राद्ध में देश की नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया। जिसमें राजनेता, फिल्मी हस्तियां, बुद्दिजीवी, प्रशासनिक अधिकारी व समाज सेवी पहुंचे थे। देश भर से करीब सहारा इंडिया परिवार के 50 हजार कार्यकर्ता भी पहुंचे थे।

श्रद्धांजलि देने वालों में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व योग गुरु बाबा रामदेव सहित कई नामचीन लोग मौजूद थे। सहारा शहर स्थित छबि स्वप्न कुटीर में पूजा-अर्चना व श्राद्ध अनुष्ठान पारम्परिक विधि से पुरोहित सुदीप रॉय चौधरी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराया।

माताजी छबि रॉय की आत्मा की शांति के लिए मुख्य पूजा सुब्रत रॉय सहारा ने पिण्डदान कर किया। इस मौके पर पूरा परिवार शामिल हुआ। श्रद्धांजलि देने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। सबसे पहले मुलायम सिंह सुबह 9.30 बजे पहुंचे।

उन्होंने सुब्रत रॉय से मुलाकात की और श्रद्धांजलि दी। दिन बीतने के साथ ही अतिथियों के आने का सिलसिला भी बढ़ता गया। करीब 11.30 बजे सीएम अखिलेश यादव भी पहुंचे और माताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। अखिलेश यादव की मौजूदगी में ही योग गुरु बाबा रामदेव भी आचार्य बाल कृष्ण के साथ वहां पहुंचे।

सहाराश्री से मिलकर रामदेव ने माताजी के निधन पर दु:ख जताया और उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री व बाबा रामदेव के बीच गुफ्तगू भी हुई। सहारा शहर पहुंचने वालों में निर्माता-निर्देशक संजय खान, पाश्व गायक नितिन मुकेश, पाश्र्वगायिका सपना मुखर्जी, अभिनेता फरदीन खान व उनकी पत्नी, टीवी कलाकार अनूप सोनी, अभिनेत्री जूही बब्बर, कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव व हास्य कवि अशोक चतुव्रेदी, सतेन्द्र यादव, ईटीवी हेड जगदीश चन्द्र, ईटीवी यूपी हेड बृजेश मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह, पूर्व पाषर्द सुशील दुबे के अलावा कई मीडिया संस्थानों के समूह सम्पादक, निदेशक और पत्रकारों व छायाकारों ने भी माताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

इसके साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि देकर प्रसाद ग्रहण किया। इनमें वाणिज्य कर आयुक्त मुकेश, सचिव मणि प्रसाद मिश्र, निदेशक पंचायत एके दमेले, अवकाश प्राप्त आईएएस जयशंकर मिश्र, रिटार्यड आईएएस पूर्व कुलपति अनीस अंसारी, लखनऊ के पूर्व जिलाधिकारी आरएन त्रिपाठी, शिक्षाविद् व सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी, यूपीटीयू के परीक्षा नियंत्रक जेपी पाण्डेय, सेण्ट जोजफ कालेज की संस्थापिका श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल व एमडी अनिल अग्रवाल शामिल थे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -