पुडुचेरी में बीते 24 घंटों में सामने आए इतना कोरोना के मामले,  48.89 रहा रिकवरी रेट
पुडुचेरी में बीते 24 घंटों में सामने आए इतना कोरोना के मामले, 48.89 रहा रिकवरी रेट
Share:

पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 712 नए केस सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,07,826 पर पहुंच चुका है। पुडुचेरी में बीते कुछ दिन से संक्रमण के नए केसों में कमी नज़र आ रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा मंत्रालय के निदेशक एस मोहन कुमार ने  कहा कि बीते 24 घंटे में 9,458 नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की गई, जिसमें शुक्रवार को नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 7।53 रही जो बृहस्पतिवार को 9।02 प्रतिशत थी।

अधिकारियों ने कहा कि 18 संक्रमित व्यक्तियों की जान जाने से मरने वालों का आंकड़ा 1,601 पर पहुंच चुका है। कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,215 लोग संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। उन्होंने कहा  कि यहां 9,494 सक्रीय केस हैं। डेथ दर 1।48 प्रतिशत और रिकवरी रेट 48।89 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अब तक 34,949 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 22,089 कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

देश में 1,32,364 नए केस:  जंहा इस बात का पता देश में कोविड के संक्रमण के एक दिन में 1,32,364 नये केस सामने आने के उपरांत इस बीमारी के कुल केस बढ़ कर 2,85,74,350 हो चुके हैं, जबकि रिकवरी रेट 93 फीसद से ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 2,713 मरीजों की मौत के उपरांत मरने वालों का आंकड़ा 3,40,702 हो गई है, जबकि  उपचार करा रहे लोगों का आंकड़ा चौथे दिन 20 लाख से कम दर्ज की गई। मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को कुल 20,75,428 जांच की गईं जिसके बाद देश में कोविड-19 के लिए हुई जांच की कुल संख्या 35,74,33,846 हो गई है। संक्रमण की डेली पॉजिटिविटी रेट 6।38 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है। निरंतर 11 दिनों से यह दर 10 प्रतिशत से कम रिकॉर्ड किया गया है। वीकली पॉजिटिविटी रेट घटकर 7।27 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 16,35,993 है, जो कुल संक्रमण का 5।73 प्रतिशत है, इसके अलावा नेशनल रिकवरी रेट 93।08 प्रतिशत है।

केंद्र सरकार ने राज्यों को भेजी 24 करोड़ कोरोना वैक्सीन, 1.93 करोड़ का इस्तेमाल शेष

वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस नेता ने सेंट्रल गवर्नमेंट पर साधा निशाना

धोखा देकर की शादी, फिर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव.. ग़ाज़ियाबाद से सामने आया लव जिहाद का केस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -