'इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड्स' मे टीवी के कई कलाकार शामिल हुए। रेड कारपेट पर टीवी के कई कलाकार नजर आये। ITA पिछले रविवार को किया गया था। रेड कारपेट पर करण पटेल, सुमोना चक्रवर्ती, पूजा गौर, क्रिस्टल डीसूजा, मंदिरा बेदी, गौतम गुलाटी दिखाई दिये। ‘जमाई राजा’ मे लीड रोल करने वाले एक्टर अपनी पत्नी सरगुन मेहता के साथ अवार्ड शो मे दिखाई दिये। ‘दिया और बाती हम’ सीरियल की भाभो भी अपने पति अरविंद कुमार के साथ दिखाई दी। संग्राम सिंह जो कुछ समय पहले नच बलिये के शो मे आये थे उन्हे भी पायल रोहतगी के साथ देखा गया है।
टेलीविज़न की दुनिया मे सांस का रोल निभाने वाली अभिनेत्रिया भी इस अवार्ड शो मे ग्लैमरस लूक मे दिखाई दी। ‘जमाई राजा’ मे सांस का किरदार निभाने वाली श्रुति उल्फत बहुत सुंदर लग रही थी। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की लता सबरवाल भी ग्लैमरस लूक मे दिखाई दी।