लोगों ने जलील किया, पुलिस ने डंडे बरसाए, तब जाकर बॉलीवुड को मिला 'भारत कुमार'
लोगों ने जलील किया, पुलिस ने डंडे बरसाए, तब जाकर बॉलीवुड को मिला 'भारत कुमार'
Share:

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को हिंदी सिनेमा के भारत कुमार के तौर पर जाना जाता है. मनोज द्वारा देशभक्ति की भावनाओं से जुड़ी कई फिल्मों में काम किया गया है. मनोज कुमार एक एक्टर होने के साथ-साथ एक लेखक भी हैं और आज उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े हुए कुछ किस्से के बारे में. मनोज कुमार का पूरा नाम हरि किशन गिरि गोस्वामी है और उनका जन्म 24 जुलाई 1937 को हुआ था.

दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी. वहीं इसके बाद उनके जहन में फिल्मों में काम करने के ख्याल ने दस्तक दी. लेकिन फिल्मों के प्रति उनकी रुचि 10 साल की उम्र में ही आ गई थी और फिल्मों में काम करने को लेकर मनोज कुमार से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी काफी मशहूर है. मनोज ने अपनी मंगेतर शशि गोस्वामी से पूछकर फिल्मों में काम करना शुरू किया था.

साथ ही मनोज ने अपने संघर्ष की दास्तां भी सुनाई थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैसे वे रिफ्यूजी कैंप में रहते थे और मुश्किलों में जीवन गुजारा करते थे. वहीं इस दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई को बेहद कम उम्र में खो दिया था. मनोज कुमार ने अपना आपा खो दिया था और वे मारपीट पर उतारू हो गए थे. इस दौरान उन्हें पुलिस के डंडे भी खाने पड़े थे. जब बात हद से आगे बढ़ गई तो उनके पिता ने उन्हें कसम दिलाई कि वे कभी भी मारपीट आदि नहीं करेंगे. मनोज कुमार को भारत सरकार द्वारा साल 1992 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. वहीं साल 2015 में उन्हें फिल्मों में में अपने योगदान के लिए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.

 

तो जल्दी ही सात फेरे लेंगे आलिया-रणबीर, एक्ट्रेस ने लहंगा किया फाइनल!

भारत वापस लौट रहे ऋषि कपूर, जल्द होगी रणबीर-आलिया की शादी !

WAR : युद्द के लिए तैयार ऋतिक-टाइगर, पुर्तगाल की सबसे ऊंची चोटी पर हुआ बाइक चेज

VIDEO : अक्षय की 'केसरी' के इस गाने ने मचाया तहलका, व्यू 10 करोड़ के पार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -