दबाव में न करें सेना को दान

नई दिल्ली : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना को मिलने वाले दान को लेकर कहा है कि इसके लिए कार्य लोगों की अपनी इच्छा से होना चाहिए। उन पर कोई दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए। दरअसल महाराष्ट्रनवनिर्माण सेना द्वारा फिल्म निर्माताओं पर दान देने का दबाव डालने को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कही। इस दौरान राज ठाकरे की मांग को कुछ लोगों ने नकारा और इसकी आलोचना भी की गई।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के फिल्म ए दिल है मुश्किल के रिलीज़ करने को लेकर एमएनएस ने आपत्ती ली थी। जिसके बाद यह मामला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पास पहुंचा। कुछ शर्तों पर रज़ामंदी के बाद फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज़ करने को लेकर सहमति बन गई।

शर्त में एक मांग यह भी रखी गई थी कि फिल्म निर्माता या निर्देशक को फिल्म रीलीज़ होने पर आर्मी वेलफेयर फंड में कमाई का कुछ भाग जमा करना होगा। इसके बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना को दिए जाने वाले दान पर अपनी बात रखी।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -