हरियाणा के विधायकों को 'दुबई' से कौन दे रहा धमकियां ?
हरियाणा के विधायकों को 'दुबई' से कौन दे रहा धमकियां ?
Share:

चंडीगढ़: हरियाणा के कुछ विधायकों को मिली धमकियों का संज्ञान लेते हुए राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार (13 जुलाई 2022) को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामला सामने आने के बाद CM खट्टर ने सूबे के वरिष्ठ पुलिस के साथ मीटिंग की। इस दौरान राज्य के गृह मंत्री अनिल विज भी उपस्थित रहे। सीएम खट्टर ने मामले की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिया कार्रवाई में किसी भी किस्म की कोताही ना बरती जाए।

सीएम खट्टर ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी, राज्य के सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और इस तरह के मामलों के लिए अपराधियों को जेल में डालने का काम करें। सीएम खट्टर ने कहा कि, 'हरियाणा में अपराध और अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है।' सीएम खट्टर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'विधायकों को धमकी मिलने के मामले पर गृह मंत्री अनिल विज व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा और ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।'

वहीं, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में बताया है कि, 'यह दूसरे देश का मामला है, क्योंकि जो कॉल आई हैं, वे दुबई से हैं और एक ही नंबर से हैं। इसके लिए हमारी स्पेशल टास्क फोर्स राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ संपर्क में हैं। हम जल्द ही पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।'

आज़म खान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से माँगा जवाब, जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है मामला

उत्तराखंड में चढ़ा सियासी पारा, हरक के बाद अब हरिद्वार में हुई हरीश रावत की एंट्री

महाराष्ट्र की सियासत में फिर मची खलबली, अब सामने आई ये बड़ी खबर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -