'मन की बात' में PM मोदी ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को किया सेल्यूट और कही ये बात
'मन की बात' में PM मोदी ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को किया सेल्यूट और कही ये बात
Share:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'देश ने कोविड-19 की पहली लहर के खिलाफ पूरे हौसले से लड़ाई लड़ी थी और अब दूसरी लहर में भी वह मजबूती से उसका मुकाबला कर रहा है। मास्क, उचित दूरी का पालन और टीकाकरण बचाव का सही उपाय हैं और मुझे विश्वास है कि भारत इस बार भी महामारी पर विजय हासिल करेगा।' आगे उन्होंने कहा, ''अभी-अभी पिछले 10 दिनों में ही देश ने, फिर दो बड़े चक्रवातों का सामना किया पश्चिमी तट पर चक्रवात ताउते और पूर्वी तट पर चक्रवात यास आया। इन दोनों चक्रवातों ने कई राज्यों को प्रभावित किया। देश और देश की जनता इनसे पूरी ताक़त से लड़ी और कम से कम जनहानि सुनिश्चित की।''

उन्होंने कहा, ''हम अब ये अनुभव करते हैं कि पहले के वर्षों की तुलना में, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की जान बचा पा रहे हैं।'' इसी के साथ उन्होंने कहा- 'महामारी के दूसरे लहर के दौरीन कितने ही फ्रंटलाइन वर्कर्स सैम्पल कलेक्शन के काम में लगे हुए हैं। संक्रमित मरीजों के बीच जाना, उनका sample लेना, ये कितनी सेवा का काम है। मैं उन सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को सैल्यूट करता हूं, जिन्होंने ऐसे समय में अपनी जान की चिंता न करते हुए देश के लिए अपने कर्तव्य को निभाया है।'' आगे उन्होंने कहा, 'बचाव के लिए इन साथियों को इतनी गर्मी में भी PPE किट पहन कर रहना पड़ता है। इतनी मेहनत के बाद ये सैंपल लैब तक पहुंचते है। इसलिए कार्यक्रम से पहले जब मैं आपके सुझाव और सवाल पढ़ रहा था तो मैंने तय किया कि हमारे इन साथियों की भी चर्चा होनी चाहिए।'

वही आगे उन्होंने कहा- 'चुनौती कितनी ही बड़ी हो, भारत का विजय का संकल्प भी उतना ही बड़ा रहा है। सेवाभक्ति और अनुशासन ने देश को हर तूफान से बाहर निकाला है। जल-थल-नभ तीनों सेना के सभी जवान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हुए हैं। मुझे और पूरे देश को उन पर गर्व है। इसके अलावा हाल में आए तूफानों का जिक्र करते हुए पीएम ने अपने कार्यक्रम में कहा, ‘कोरोना काल में चक्रवात से प्रभावित हुए सभी राज्यों के लोगों ने जिस प्रकार से साहस का परिचय दिया है, इस संकट की घड़ी में बड़े धैर्य के साथ, अनुशासन के साथ मुकाबला किया है।'

5 जून तक गोवा पहुंचेगा मानसून

क्या आप भी बनना चाहते है प्रोफेसर? तो जल्द यहां करें आवेदन

द ग्रे मैन के सेट पर क्रिस इवांस को लगी चोट, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -