पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का राज्यसभा जाना तय, बीजेपी ने नहीं उतारा प्रत्याशी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का राज्यसभा जाना तय, बीजेपी ने नहीं उतारा प्रत्याशी
Share:

नई दिल्लीः पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने संसद के उच्च सदन यानि राज्यसभा के अपने छठे कार्यकाल के लिए राजस्थान से नामांकन दाखिल किया है। मनमोहन सिंह बीते पांच दशक से असम से राज्यसभा सदस्य रहे हैं। पूर्व पीएम सिंह ने मंगलवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया था। उक्त समय उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे सहित प्रमुख कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।विपक्षी भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला लिया है ।

राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने इस बात को साफ किया है। इससे अब उनका चुना जाना तय हो गया है। सिंह राज्यसभा की जिस सीट के लिए नामांकन-पत्र दाखिल किया है, वह सीट भाजपा के मदन लाल सैनी के निधन के कारण खाली हुई है। देश के 10 वर्ष तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह अभी किसी भी सदन के मेंबर नहीं हैं। वह आसाम से पांच बार राज्यसभा सांसद निर्वाचित हो चुके है । मंगलवार को नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद विधानसभा भवन में पत्रकारों से बात करते हुए मनमोहन सिंह ने राजस्थान को विशेष दर्जा दिलाने के लिए प्रयास करने की बात कही।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने नामांकन-पत्र के चार सेट किए हैं। इनमें सीएम अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ ही कांग्रेस के 40 विधायकों और बसपा के सभी छह विधायकों ने प्रस्तावक के रूप में साईन किए हैं। 200 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में 198 विधायक हैं। दो विधायकों के सांसद निर्वाचित होने के बाद सीट खाली हैं। 198 विधायकों में से कांग्रेस को 121 विधायकों समर्थन प्राप्त हैं। इनमें कांग्रेस के विधायकों की संख्या 100 है। बसपा के छह, रालोद के एक और 12 निर्दलीय विधायकों ने मनमोहन सिंह का समर्थन किया है। इस तरह उनकी राह आसान है।

राहुल गांधी का कश्मीर के राज्यपाल से सवाल, पूछा- 'मैं कब आ सकता हूं?'

अपने आजादी दिवस पर पाक की भारत को गीदड़भभकी, कहा- युद्ध हुआ तो...'

जाकिर नाइक पर लिया जा सकता है बड़ा एक्शन, मलेशियाई हिंदुओं पर खड़े किए सवाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -