मंजिले वही है फासले ज्यादा है ।
दूर रहते हुए भी रिश्ते ताजा है ।
इतना आसान नहीं है मंजिल को पाना,
आसान नहीं मंजिल के रास्ते ।
पर साथ में आप हो मेरे तो,
मंजिल के रास्ते भी हसीं हो जाते है ।
तेरी दोस्ती का कर्ज चुकाऊगा।
तेरे लिए दुनिया छोड़ जायेगे।
हर कसम तेरे लिए तोड़ देंगे।
तेरे लिए इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।