'चिड़ियाघर' के मेंढक प्रसाद अब अपने घर पर

‘चिड़ियाघर’ के मेंढक प्रसाद जो अभी तक हॉस्पिटल मे थे अब उन्हे हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। मेंढक प्रसाद का नाम मनीष विश्वकर्मा है। वे अब अपने घर पर अपने परिवार के साथ है। जून महीने मे मनीष जब अपनी शूटिंग के लिये जा रहे थे तब उनका बाइक से एक्सीडेंट हो गया था। मनीष को कोकिलाबेन हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया था। मनीष के सिर मे चोट लग गई थी। उनके सिर मे खून के थक्के जम गए थे। पहले हालत खराब थी पर धीरे धीरे उनकी हालत मे सुधार आने लगा। अब मनीष पूरी तरह से ठीक है इसलिए उन्हे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।

एक इंटरव्यू मे मनीष की बहन ने कहा कि मनीष अभी ठीक है। चोटे बहुत गहरी थी इसलिए ठीक होने मे ज्यादा समय लग गया। परिवार के पूरे लोग मनीष को नॉर्मल जीवन मे लाने के लिये पूरी कोशिश कर रहे है। मनीष को सभी की दुआओ की बहुत जरूरत है।
 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -