'बहुत ही बेशर्मी के साथ केंद्र ने बोला झूठ..', मोदी सरकार पर सिसोदिया का बड़ा हमला
'बहुत ही बेशर्मी के साथ केंद्र ने बोला झूठ..', मोदी सरकार पर सिसोदिया का बड़ा हमला
Share:

नई दिल्ली: संसद में केंद्र सरकार के ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं वाले बयान पर विवाद कम होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस बयान को लेकर केंद्र पर विपक्ष द्वारा निशाना साधा जा रहा है.  कोविड काल के बीच अव्यवस्था के इल्जाम झेल रही गवर्नमेंट के लिए इस बयान ने कोढ़ में खाज का काम किया है. जहां इस बात का पता चला है कि आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र और भाजपा पर हमला बोला. सियोदिया ने केंद्र पर झूठ बोलने और खराब नीतियों की वजह से  देश को जबरन ऑक्सीजन संकट में धकेलने का इलज़ाम लगाया. सिसोदिया ने बोला कि 100 बाद भी जब चर्चा होगी तो केंद्र की खराब नीतियां ही जिम्मेदार मानी जाने वाली है.

इतना ही नहीं अपनी बात को जारी रखते हुए मनीष सिसोदिया ने बोला है कि, ''कोविड की जो दूसरी लहर आयी, उस बीच पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर कोहराम और भी बढ़ गया है. इस दौरान चारों तरफ त्राहि त्राहि मची हुई थी, ऑक्सीजन का संकट था देश में. कल जब देश की संसद में सवाल उठा तो केंद्र सरकार ने बहुत बेशर्मी से सफेद झूठ बोल दिया गया कि पूरे देश में ऑक्सीजन से कोई मौत नहीं हुई.'' मनीष सिसोदिया ने आगे कहा है कि ''केंद्र  गवर्न्मेंट को यह सोचना चाहिए कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते में (15 अप्रैल से 10 मई के बीच) देश में जो हालात थे, उसमें केंद्र सरकार की ऑक्सीजन को लेकर मिस मैनेजमेंट हुआ था. जहां देशभर के हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. उस दौरान बहुत सारी जानें ऑक्सीजन की कमी के कारण से गई है.''

उन्होंने बोला है कि ''दिल्ली में मैं ऑक्सीजन का मैनेजमेंट पूरी तरह से संभाल रहा था, मैं जानता हूं कि किस तरह मेरा व्हाट्सएप हॉस्पिटल के प्रमुखों के,डॉक्टर्स के, परिवार वालों के मैसेज से भरा पड़ा था. केंद्र सिर्फ अपनी गलतियां छिपाने के लिए झूठ को बढ़ावा दे रहे है. 13  अप्रैल से केंद्र ऑक्सीजन वितरण की नीतियां बदलीं, जिसके कारण से पूरे देश में ऑक्सीजन का संकट खड़ा हुआ. यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थी और उसे यह जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी.''

सिसोदिया ने भाजपा पर हमला बोलते हुए बोला, ''कल जिस बेशर्मी से झूठ बोला, आज उस बेशर्मी को उभारने के लिए बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए लेकिन इसमें जिम्मेदारी लेने के बजाए झगड़ा करना शुरू कर दिया. केजरीवाल को गाली देना शुरू कर देते हैं, गैर बीजेपी सीएम को गाली देते हैं, आज भी उन्होंने वही किया. केजरीवाल को गाली देने से उनके पाप नहीं छिपेंगे. आज से 100 वर्ष के उपरांत भी जब चर्चा होगी तो कहा जाएगा कि केंद्र सरकार ने अपनी मूर्खतापूर्ण नीतियों की वजह से देश को ऑक्सीजन के संकट में धकेला.''

संयोग! शिक्षा मंत्री की बहू के भाई और बहन बने अधिकारी, भाजपा ने मांगा मंत्री से इस्तीफा

जम्मू कश्मीर के सतवारी में देखा गया संदिग्ध ड्रोन, प्रशासन में मचा हड़कंप

स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ 'प्रिविलेज मोशन' लाने की तैयारी में विपक्ष, जानिए क्या होता है ये प्रस्ताव ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -