मंगलयान ने भेजी ज्वालामुखी 'थारसिस थोलस' की दुर्लभ तस्वीर
मंगलयान ने भेजी ज्वालामुखी 'थारसिस थोलस' की दुर्लभ तस्वीर
Share:

नई दिल्ली : मंगल गृह के चक्कर लगा रहे भारत के पहले अंतरग्रहीय मिशन ‘मंगलयान’ ने मंगल पर स्थित ज्वालामुखी 'थारसिस थोलस' की एक तस्वीर भेजी है. इस तस्वीर को 6144 किमी की ऊंचाई से लिया गया है. यह तस्वीर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को ट्विटर पर जारी की. 

यह तस्वीर मंगलयान पर लगे मार्स कलर कैमरे से 3 सितंबर को ली गई थी. थारसिस थोलस ज्वालामुखी की इस तस्वीर का रिजोल्यूशन 320 मीटर है. यह ज्वालामुखी मंगल के पूर्वी थारसिस क्षेत्र में स्थित है. इसका आकार गुम्बद जैसा है और ऊंचाई 9 किलोमीटर से ज्यादा है.

गौरतलब है कि मंगलयान को पिछले साल 24 सितंबर को मंगल की कक्षा में स्थापित किया गया था. पहले इसका कार्यकाल 6 महीने का था लेकिन इसमें मौजूद ईंधन को देखते हुए इसके लंबे समय तक लाल ग्रह के चक्कर लगाने की उम्मीद है. मंगलयान अब तक मंगल की सतह की कई दुर्लभ तस्वीरें भेज चुका है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -