मेनका ने बच्चों के बीच जाकर उन्हें चॉकलेट व बिस्किट बांटे
मेनका ने बच्चों के बीच जाकर उन्हें चॉकलेट व बिस्किट बांटे
Share:

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वैसे तो हर राजनितिक हस्तियों का आवागमन लगा ही रहता है. उसी के अंतर्गत अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता व केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री मेनका गांधी गुरुवार को शहर में थी. इस दौरान मेनका गांधी ने लिंक रोड स्थित अंकुर स्कुल के आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान मेनका बच्चो के बीच में उपस्थित होकर उनसे अक्षर व रंगो के बारे में जानकारी ली तथा बालिकाओ के लिए चलाई जा रही सबला योजना और उदिता प्रोजेक्ट की भी प्रशंसा की व बच्चो को चॉकलेट व बिस्किट बांटे, तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश में चलाई जा रही लाडलियों की योजनाओ के बारे में जाना व आंगनबाड़ियों और कुपोषण पर सीएम से बातचीत की. इस दौरान प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह भी उनके साथ थी. मेनका ने बातचीत में कहा की अगर कोई बच्चा गोद लेना चाहे तो, बच्चा गोद लेने वाले परिवार के बारे में पूरी तरह से जानने और संतुष्ट होने के बाद ही बच्चों को उन्हें सौंपा जाए। 

मेनका ने कहा की केन्द्र सरकार इन अनाथ बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया को और सरल बनाएगी. मेनका ने आगे कहा की अनाथ बच्चों को सही उम्र में गोद मिले ताकि उनका बेहतर विकास हो सके. अनाथ बच्चो की किस्मत है की वे देश में रहेंगे या विदेश में. केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने दोहराया की हम अनाथ बच्चो को गोद लेने की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने पर कार्य कर रहे है. शिवराजसिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए मेनका ने कहा की प्रदेश में कुपोषण की रोकथाम के लिए अच्छा कार्य किया जा रहा है. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -