नई दिल्ली : मेनका गांधी महिला एवं बाल विकास की केंद्रीय कैबिनेट मंत्री है. इसके साथ ही वो सामाजिक व पर्यावरण की कार्यकर्ता और भारतीय नेता संजय गांधी की पत्नी है. मेनका गाँधी का जन्म 26 अगस्त 1956 को हुआ मेनका गाँधी वर्तमान महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं. सन 1992 में इन्होंने पीपल फार अनिमल्स नामक एक गैर-सरकारी संगठन आरम्भ किया जो पूरे भारत में (पशु) आश्रय चलाता है.
मेनका गाँधी नौवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं, तेरहवीं, पंद्रहवीं और सोलहवीं लोकसभा की सदस्य चुनी गयीं. मेनका गांधी नेहरू गांधी परिवार की सदस्य है. मेनका गाँधी, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के छोटे पुत्र संजय गांधी की पत्नी हैं. वो चार सरकारों के दौरान मंत्री रह चुकी है और उन्होंने शब्द साधन, कानून और प्राणियों के कल्याण पर बहुत सारी किताबे लिख चुकी है. उन्होंने दिल्ली की जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी से जर्मन भाषा की पढ़ाई की.
पुरस्कार व सम्मान
-1992 में आरएसपीसीए की तरफ से लार्ड एर्स्किने अवार्ड दिया गया.
-1994 का वर्ष का पर्यावरण कार्यकर्ता और शाकाहारी पुरस्कार दिया गया.
-1996 में प्राणी मित्र पुरस्कार दिया गया.
-1996 में पर्यावरण के कार्य के लिए महाराणा मेवार फाउंडेशन अवार्ड दिया गया.
-1997 में मार्चिंग एनिमल वेलफेयर एंड सेल्लिंग प्राइज, स्विट्ज़रलैंड.
-1999 में वेणु मेनोन एनिमल अलायिज फाउंडेशन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड.
-1999 में सत्य, अहिंसा और शाकाहार के कार्य के लिए भगवान महावीर फाउंडेशन अवार्ड।.
-1999 में देवालीबेन चैरिटेबल ट्रस्ट अवार्ड.
-2001 में इंटरनेशनल विमेंस एसोसिएशन वुमन ऑफ द इयर अवार्ड, चेन्नई.
-2001 में पर्यावरण और प्राणी कल्याण के कार्य के लिए दीनानाथ मंगेशकर आदिशक्ति पुरस्कार.
-2008 में ए. एस. जी. जयकर अवार्ड मिला.
खबरे और भी...
क्या शिवराज ने जनता को बांटा कैंसर ?
लखनऊ में फिर सामने आई पुलिस वाले की दबंगई, रिक्शा वाले को पीटा