मनाली में रैंप पर कड़ाके की ठंड के बीच बिखेरे सुंदरियों ने जलवे

मनाली में रैंप पर कड़ाके की ठंड के बीच बिखेरे सुंदरियों ने जलवे
Share:

भारत के मनाली में बर्फ के फाहों के बीच मनुरंगशाला में देश भर से चयनित सुंदरियों ने अपने हुस्न के खूब जलवे बिखेर कर कार्यक्रम पूरा किया । सुंदरियों ने कैटवॉक कर खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा अब इन्हीं सुंदरियों में से 2020 शरद सुंदरी चुनी जाएगी। पहले राउंड में सभी 25 युवतियां मनुरंगशाला के रैंप पर उतरीं और विंटर क्वीन के सपने को लेकर युवतियों के चेहरों में रौनक देखी गई है । दिन में इन सुंदरियों ने मनाली माल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जा रहा है ।

दिव्या सेठी, रवितन्य शर्मा, गुंजन  सकलानी, दितिका शर्मा, शिवांगी डोगरा, आरुषि ठाकुर, सोनिया, पल्लवी  ठाकुर, नीलम ठाकुर, आंचल शर्मा, गरिमा डढवाल, हेम लता ठाकुर, श्वेता  ठाकुर, डॉ. मानवी अरोड़ा, अंजलि शर्मा, शंभाबी ठाकुर, शगुन कुमारी, आयुषी ठाकुर, योगिनी शर्मा और दो जनवरी को मनाली में हुए ऑडिशन में पूजा ठाकुर, शिल्पा, मनजोत कौर, सपना नायक ने भाग लिया है ।

वॉयस ऑफ कार्निवाल प्रतियोगिता को लेकरमनुरंगशाला में 19 प्रतिभागियों ने अपनी गायकी के जलवे बिखेरे है । इसके अलावा कुल 37 प्रतिभागियों में से पहले राउंड में 18 प्रतिभागी बाहर हुए हैं। ऐसे में दूसरे दौर में पहुंचे प्रतिभागियों ने फिल्मी, पहाड़ी और पंजाबी गाने पेश कर दर्शकों को अपनी आवाज का दीवाना बनाया। शनिवार को लक्ष्मी ठाकुर, अदित्य बंसल, लता, दुष्यंत ठाकुर, सुमन शर्मा, अनिल ठाकुर, पूनम पंडित, कार्तिक ठाकुर, राज, रवि कुमार, शीतल धीमान, विवेक मौर्या, तनीषा सेठी, रजनीश ठाकुर, मीनाक्षी, उर्मिला सोनी,गुरप्रीत सिंह, हरीश और अक्षित जगोटा ने भाग लिया।

अंग्रेजों के जमाने का जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पाना हुआ आसान, यहाँ है पूरी जानकारी

मंदिरों में चढ़ने वाले फूलों का पटाखों में होगा ऐसा उपयोग हर तरफ होगी खुशबु नहीं निकलेगा धुँआ

जम्मू में आतंकी जहांगीर सरूरी को गिफ्तार करने का प्रयास जारी, 30 लाख का है इनामी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -