मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) की परीक्षा के तहत मैनजमेंट कॉलेजो में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते है. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा का पेपर बेस्ड टेस्ट 6 दिसंबर से और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 12 दिसंबर से शुरू किया जायेगा.
277 इंस्टीटूट्स में एडमिशन के लिए यह परीक्षा करवायी जायेगी.इस साल किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन के आखिरी साल की पढाई कर रहे छात्र भी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा के लिए करीबन 2 लाख आवेदन आने का अनुमान लगाया जा रहा हैं.इस मैनेजमेंट कोर्स की अवधि 2 साल रहेगी.
मैनेजमेंट के इस कोर्स के लिए फीस सभी संस्थानों के अनुसार अलग अलग निर्धारित हैं.एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में एमबीए की सालाना फीस 5 लाख 20 हज़ार रूपए हैं.वहीं यूनिवर्सिटी और पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज ,देहरादून में में एमबीए की सालाना फीस 4 लाख 15 हज़ार रूपए हैं.देश के बाकि अन्य कॉलेजो में इस कोर्स की सालाना औसत फीस 2 से 3 लाख रूपए हैं.