इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा हैं। बीते दिनों कोरोना का संक्रमण कम हो गया था लेकिन दिवाली के बाद से यह संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं। इस महामारी के चलते लोग लोग एक दूजे को जागरूक करने के लिए नए नए तरीके खोज रहे हैं। अब इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में एक युवक डफली बजा रहा हैं और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा हैं। इस वीडियो को ट्विटर यूजर शलभ मणि त्रिपाठी ने शेयर किया है जो आप देख सकते हैं। इस वीडियो को शेयर कर शलभ मणि त्रिपाठी ने कैप्शन में लिखा हैं- 'इसका नाम है कोरोना… इसका नाम है कोरोना… '
।।।। इसका नाम है कोरोना, इसका नाम है कोरोना !!
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani)
आप देख सकते हैं इस वीडियो में शख्स डफली बजाकर और गाना गाकर सुरीले अंदाज में कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। वैसे इस वीडियो को अब तक 57k व्यूज मिल चुके हैं और वीडियो को 1।2k से अधिक रीट्वीट्स और 6।3k से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है कि एक शख्स डफली बजाकर सभी का दिल जीत रहा हैं। आप देख सकते हैं वह डफली बजा रहा हैं 'इसका नाम है कोरोना… इसका नाम है कोरोना…'
गाना गा रहा है। उसका अंदाज बड़ा ही सुरीला हैं। वह अपने सुरीले अंदाज से ही लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक कर रहा है। वैसे अब तक कई लोग इस शख्स की गायकी के कायल हो चुके हैं और अभी इस वीडियो को तेजी से वायरल किया जा रहा हैं।