सुसाइड करने के लिए कपड़े उतार कर पहुंच गया शेर के सामने

सैंटियागो : इधर हैदराबाद के एक जू में नशे की हालत में एक श्ख्स शेर के बाड़े में जा पहुंचा तो वहीं चिली में एक शख्स ने आत्म हत्या करने के इरादे से शेर के बाड़े में जा कूदा। चिली के एक जू में युवक ने सुसाइड के इरादे से सारे कपड़े उतारकर शेर के सामने पहुंच गया।

जू ऑथरिटी ने उस शख्स को बचाने के लिए दोनों शेरों को मार डाला। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सैंटियागो मेट्रोपोलिटन जू के निदेशक अलेक्जेंड्रा मोंटाल्बा ने बताया कि घटना शनिवार की है।

हादसे के वक्त जू में विजिटर्स की भीड़ थी। 20 साल का एक व्यक्ति अपने कपड़े उतारकर शेर के पिजंरे में कूद गया। इससे वहां मौजूद लोग डर गए। जू में प्रोटोकॉल के तहत ऐसा किया गया, क्योंकि इंसान की जिंदगी हमारे लिए ज्यादा अहम है।

उस शख्स के जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद की गई है। घटना के पहले उस शख्स ने धर्म से जुड़ी बातें कही थी। पुलिस उस शख्स के बारे में और जानकारी जुटा रही है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -