भोपाल : यहां एक युवक ने पहले तो अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर घर आकर फांसी के फंदे पर चढ़ गया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि छोला क्षेत्र में रहने वाले मुकेश अहिरवार और सामने रहने वाली महिला निक्की शादीशूदा होेकर आपस में प्यार करते थे। जानकारी मिली है कि शुक्रवार को मुकेश ने निक्की की हत्या कर दी थी।
निक्की का शव घर में पाये जाने पर उसके पति कमलेश ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही थी कि पुलिस को यह सूचना मिली कि निक्की के सामने रहने वाले मुकेश ने फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद माजरा पुलिस को समझ में आ गया। पुलिस ने बताया कि निक्की पांच बच्चों की माॅं थी, जबकि मुकेश के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसकी पत्नी ने साथ छोड़ दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।