महंगा पड़ा दुनिया का सबसे स्पाइसी नूडल्स खाना
महंगा पड़ा दुनिया का सबसे स्पाइसी नूडल्स खाना
Share:

कुछ लोगों को शर्त लगाने में बहुत मज़ा आता है। कभी कभी ये शर्त लगाना महंगा भी पड़ जाता है। शर्त लगाने के लिए जिगर तो चाहिए, पर ज़रूरी है कि शर्त स्वीकार करने वाले इंसान के पास दिमाग भी हो। एक ब्रिटिश आदमी ने विश्व के सबसे तीखे Noodles खाने की शर्त मान ली थी, पर ये शर्त लगाना उसको पड़ गया महंगा। जी हाँ, हुआ कुछ ऐसा कि आप सोच के भी हैरान होजायंगे।

दरअसल, 22 वर्षीय लंदन का शेफ Ben Sumadiwiria इंडोनेशिया घूमने गया था, तभी उसको किसी गली में ऐसा Restaurant दिखा, जो 'Death Noodles' नाम का आइटम सर्व कर रहा था। ये Noodles आम Noodles से 4000 गुना ज़्यादा तीखे थे। Bird’s Eye Chillies, जो विश्व की तीखी मिर्चों में से एक मानी जाती है, ये Noodles इनसे भी 100 गुना ज़्यादा तीखे थे। जब Ben ने इसे खाया, तब उसके पूरे शरीर से पसीने छूटने लगे, फिर उसका चेहरा और पूरा बदन लाल हो गया। उसके बाद उसे चक्कर आने लगे। फिर कुछ समय तक उसे सुनाई देना भी बंद हो गया।

Ben ने बताया कि 'मैंने आज तक जितनी भी चीज़ें खायीं हैं, ये उन सबसे कई गुना ज़्यादा तीखी थी। इसको महज़ टेस्ट करते ही मुझे पसीना आना शुरू हो गया और मुझे अजीब सा लगने लगा। जिस किसी ने भी इसको चखा था, सीधे प्लेट उठा कर नाले में फेंक दिया'. इन Death Noodles को कुछ Crazy स्थानीय लोग ही पूरा खा पाते हैं। Ben ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 'Jakarta के ये Death Noodles दुनिया में मिलने वाले सबसे तीखे Noodles हैं'. उनको खाने के बाद Ben इतने गर्म हो गए कि उन्हें अपने शर्ट उतरनी पड़ी और सिर को पानी में कुछ समय तक डाल कर रखना पड़ा। उनके लिए सबसे चिंताजनक समय वो था, जब उन्हें 2 मिनट के लिए सुनाई देना बंद हो गया था. Ben ने 6 गिलास पानी और मिल्क शेक पिए, साथ ही कई ठंडे केले खाए, जिससे उनके मुंह के अन्दर की गर्मी कम हो जाए. फिर उन्होंने सबको सलाह दी कि इसको कभी टेस्ट न करें। 

इन तस्वीरों को देखकर आप खो जायँगे अपने स्कूल के दिनों में

जब बुझती थी दिमाग की बत्ती, तो इजात होते थे कुछ ऐसे फॉर्मूले के शॉर्टकट्स

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -