वायरल फीवर को कोरोना वायरस समझकर युवक ने लगाई फांसी
वायरल फीवर को कोरोना वायरस समझकर युवक ने लगाई फांसी
Share:

हाल ही में जो मामला सामने आया है वह हैरान कर गया है। जी दरअसल इन दिनों चीन में जानलेवा बने कोरोना वायरस का खौफ दुनियाभर में है और सभी अपने आपको बचाने में लगे हुए हैं। ऐसे में भारत में वायरस के संक्रमण को भी लोग कोरोना से जोड़कर भयभीत हैं और सभी इसे गंभीर बिमारी मान रहे हैं। आज जो मामला सामने आया है वह हैदराबाद का है। जहाँ एक 50 वर्षीय व्यक्ति को वायरल फीवर हुआ तो वह कोरोना वायरस समझकर फांसी पर झूल गया। इस मामले में परिजनों ने बताया कि उसने ऐसा कदम बीवी व बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए उठाया।

जी दरअसल हैदराबाद के चित्तूर निवासी के। बाला कृष्णाहद को वायरल फीवर हुआ तो लोगों ने उन्हें कोरोना वायरस की जांच भी कराने की सलाह दी। वहीं उसके बाद वह मां की कब्र के पास पहुंचा और कृष्णाहद ने कब्र के पास एक पेड़ से फांसी का फदा लगाकर जान दे दी। इस मामले में परिजनों के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला और खोजते हुए परिजन जब कब्र के पास गए तो कृष्णाहद फांसी पर लटकता मिला। इस मामले में सुचना पुलिस को दी गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ किया। वहीं इसके बाद चिकित्सक को बुलाकर कृष्णाहद की जांच की गई और जांच के बाद चिकित्सक ने बताया कि 'उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले। वे सामान्य वायरल फीवर से पीड़ित थे।'

इस मामले में चिकित्सक ने लोगों को जागरूक किया और बताया कि 'हैदराबाद में अभी तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। ऐसा कदम न उठाएं, चिकित्सक से परामर्श लें और सही उपचार कराएं।'

हाईकोर्ट ने दी 18 सप्ताह की गर्भवती नाबालिग को गर्भपात की इजाजत

भाजपा विधायक पर विधवा से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस अधीक्षक कर रहे जांच

स्कूल की छात्रा को अध्यापक ने बुलाया लैब में और करने लगा छेड़छाड़

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -