जुनून के चलते घर पर बना डाली सुपरकार
जुनून के चलते घर पर बना डाली सुपरकार
Share:

दुनिया में जुनूनी लोगों की कमी नहीं है, एक बार अगर किसी इंसान को किसी व्यक्ति विशेष या किसी वास्तु को लेकर जूनून सवार हो जाता है तो, वह उससे करके ही मानता है. उन्ही जुनूनी लोगों में अमेरिका में रहने वाले Ken Imhoff का नाम भी शामिल है. केन ने Cannonball Run मूवी देखी जिसमे उन्हें मौजूद एक सुपर कार से प्यार हो गया. बस फिर क्या था, जब प्यार किया तो उससे हासिल करने की चाह भी धीरे धीरे-बढ़ती चली गयी. Lamborghini Countach नाम की इस कार को वे इतना प्यार करने लगे थे कि वे इसके बिना नहीं रह पा रहे थे. लेकिन केन इस कार को खरीदना अफॉर्ड नहीं कर सकते थे इसलिए उन्होंने इस तरह की कार को खुदसे ही बनाने का सोचा.

केन के लैम्बोर्गिनी को बनाने का जूनून 1990 से शुरू हुआ जो कि 2008 में जाकर पूरी तरीके से साकार हुआ. 17 सालों तक दिन रात एक कर, कड़ी मेहनत करके उन्होंने इसे अपने घर के बेसमेंट में बनाया. एक इंजीनियर होने के नाते उन्हें कार से रिलेटेड थोड़ी नॉलेज पहले से ही थी, और इसी तरह उन्होंने अपने नॉलेज को अपनी बनाई हुई कार में बिना किसी कि मदद से डाल दिया. सबसे पहले उन्होंने कार के शेप का लकड़ी से एक स्ट्रक्चर बनाया, जिसपर उन्होंने ऊपर की तरफ मेटल लगाया. और इसी प्रकार वह धीरे-धीरे कार के पार्ट्स बनाते गए और उसे जोड़ते गए. केन ने कार को बनाने के कुछ सालों बाद इसको ईबे (ebay) पर बेचने के लिए लगा दिया था जिसके उन्होंने 48 लाख रुपए (75000 डॉलर्स) लगाए.

अकेली बाइक पर 58 लोगों को लेकर किया ये बेहतरीन कारनामा, हर कोई है दंग

इनका डांस वाकई में माहौल गर्म करने में समर्थ है

चुनावी चंदा हासिल करने में बीजेपी अव्वल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -