खुद का अपहरण करवाकर घरवालों से मांगे 2 लाख रुपए, हुआ गिरफ्तार
खुद का अपहरण करवाकर घरवालों से मांगे 2 लाख रुपए, हुआ गिरफ्तार
Share:

हाल ही में अपराध का एक मामला सोनभद्र जिले से सामने आया है. इस मामले में यहाँ के कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद के अपहरण की कहानी रची थी. जी हाँ, इस मामले में बताया जा रहा है कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जब इस मामले में जांच शुरू की तो सच्चाई खुलकर सामने आ गई. वहीं इस मामले में पुलिस ने कथित अपहरत युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की तो उसने सच्चाई कबूल कर ली. इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया.

इस मामले में बताया जा रहा है कि ''बीते 13 सितंबर को सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव निवासी बबुंदर ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण कर फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज कराया और बबुंदर का आरोप था कि मेरे भाई का अपहरण कर उसको इलाहाबाद में रखा गया है. अपहरणकर्ताओं द्वारा दो लाख रुपये की मांग की जा रही है.'' वहीं इस मामले में बताया गया है कि, ''एसपी प्रभाकर चौधरी ने कोतवाल मिथिलेश मिश्रा को तत्काल लापता युवक को बरामद करने का निर्देश दिया. कोतवाल ने सर्विलांस की मदद से अपह्त युवक के मोबाइल का लोकेशन लिया तो वाराणसी में मिला और वह अपने खाते में पांच हजार रुपये डलवा कर घर वापस लौट रहा था.''

वहीं अब कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि'' रविवार को एसआई डोलाराम ने मनोज को उसके घर के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की. युवक ने बताया कि घरवालों से रुपये लेने के लिए अपने दोस्त से फोन कराकर अपहरण का झूठा नाटक रचा था.''

शहीद की बेटी के साथ दो साल तक दुष्कर्म करता रहा ASI, मामला दर्ज होने पर हुआ फरार

पॉक्सो मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए केंद्र सरकार उठाएगी यह कदम

1 लाख रुपए में माँ ने किया बेटी का सौदा, ऐसे हुआ पर्दाफाश

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -