MAMI फेस्टिवल में रहा सितारों का जलवा

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान जिनकी आगामी फिल्म दंगल का भी ट्रेलर रिलीज हो गया है जो की सभी के बीच में सुर्खियों बटोर रहे है. अभी वैसे भी आमिर खान हमे मुंबई में शुरू हुए मामी MAMI (मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज) फिल्म फेस्टिवल में भी नजर आए.

सूत्रों के मुताबिक पता चला है की इस दौरान अभिनेता आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ में शरीक हुए. ऐसे में आमिर की पत्नी किरण भी अपने दिलकश व जुदा अंदाज में नजर आई. MAMI 'मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज' फिल्म फेस्टिवल में आमिर की फिल्म दंगल में उनकी बेटियों का किरदार निभा रही अभिनेत्री एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी वहाँ पर नजर आई.

आमिर व किरण के अलावा बॉलीवुड की भी अनगिनत चर्चित चेहरे हमे इस समारोह में नजर आए. जिसमे महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अमिताभ की भतीजी नैना बच्चन और दामाद कुणाल कपूर भी नजर आए. साथ ही जैकलीन फर्नांडीज, दीया मिर्या, ऋचा चड्ढा, डायना पेंटी, शबाना आजमी, रितेश देशमुख, अभय देओल, इमरान खान के साथ ही साथ और भी बहुत सी दिग्गज हस्तियां इसमें शामिल हुई.       

'दंगल' का ट्रेलर है 'झकास'

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -