नया सुर बनाने की कोशिश में 'दीदी और मोदी': अधीर रंजन चौधरी
नया सुर बनाने की कोशिश में 'दीदी और मोदी': अधीर रंजन चौधरी
Share:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के चुनावी मौसम में तीखे बोल ने कांग्रेस की तकलीफें बढ़ा दी है। हाल ही में ममता ने एनसीपी चीफ शरद पवार से भेंट के पश्चात् कहा कि अब यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) नहीं है तथा इसलिए प्रश्न ही नहीं उठता कि यूपीए का नेता कौन होगा। बंगाल एवं शेष प्रदेशों में टीएमसी निरंतर कांग्रेस को घेर रही है। ऐसे में कांग्रेस ने भी TMC पर पलटवार किया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया, 'ममता बनर्जी तो कांग्रेस का हाथ कमजोर कर भारतीय जनता पार्टी की ताकत बढ़ा रही हैं। ममता एवं राहुल गांधी में फर्क है। राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो वहां हिंदुस्तान का इतिहास बताते हैं तथा दीदी का भतीजा (अभिषेक बनर्जी) कोयला चोरी तथा गाय तस्करी के रूपये जमा करने जाते हैं। वैसे भी ममता बनर्जी बीजेपी के साथ सरकार में सम्मिलित रह चुकी हैं। ऐसे में यह रिश्ता पुराना है। इस रिश्ते को ममता ताजा करने जा रही हैं, क्योंकि स्वयं की पार्टी और भतीजे को बचाने का प्रयास है।'

वही TMC चीफ पर बरसते हुए अधीर रंजन ने कहा, 'जब उनके भतीजे को ED के कार्यालय में बुलाया गया तथा 9 घंटे पूछताछ हुई। ED के कार्यालय से निकलते ही अभिषेक को लगा कि कांग्रेस सबसे बड़ी शत्रु है। दीदी को भी तब से लगने लगा, कांग्रेस सबसे बड़ी शत्रु है। एक ओर PK (प्रशांत किशोर) हैं तथा दूसरी ओर दीदी हैं। दोनों मिलकर कांग्रेस को कमजोर करने तथा भाजपा की ताकत बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'राहुल जी अवश्य विदेश जाते हैं। जाना पड़ता है, सारे दुनिया में हमारा संगठन है। तो यदि हमारे संगठन का बुलावा आए तो जाना पड़ता है। राहुल पार्टी के पूर्व अध्यक्ष भी हैं। 20 अगस्त को सोनिया जी के साथ बैठक में 19 पार्टियों ने जो शिरकत की थी, उनमें ममता बनर्जी भी थीं। क्या निर्णय लिया था? सितंबर में बीजेपी के खिलाफ देशभर में एकजुट होकर आंदोलन छेड़ेंगे। तथा अब कांग्रेस पर दीदी अटैक कर रही हैं।'

साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि 'मोदी जी और दीदी मिलकर नया सुर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस समय देश में बीजेपी की हालत लड़खड़ा रही है तथा ममता बनर्जी उनकी सबसे बड़ी बैसाखी बनकर उभरने का प्रयास कर रही हैं। राहुल जी को यदि वे गाली नहीं देंगी तो मोदी जी कैसे खुश रहेंगे? हिंदुस्तान में मोदी जी का एक ही शत्रु है, राहुल। कोरोना से लेकर चीन तक प्रत्येक मसले पर वे लड़ रहे हैं। हर मुद्दे पर वे बोल रहे हैं।'

विपक्षी दल अपने दम पर बीजेपी से नहीं लड़ सकते: दिनेश शर्मा

वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के 100 वर्ष हुए पूरे, समरोह में पहुंचकर सीएम योगी ने की इनसे मुलाकात

केरल में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -