नहीं थम रहे ममता के विवादित बोल, कहा- पीएम को कान पकड़कर माफ़ी मांगनी चाहिए
नहीं थम रहे ममता के विवादित बोल, कहा- पीएम को कान पकड़कर माफ़ी मांगनी चाहिए
Share:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्‍होंने डायमंड हार्बर में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि गत पांच वर्ष में पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनवा सके और अब विद्यासागर की प्रतिमा की बता कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की आवाम आप से भीख नहीं मांग रही. आपके गुंडा नेता यहां आकर कहते हैं कि बंगाल कंगाल है. ममता बनर्जी ने सवाल किया कि क्‍या बंगाली जनता कंगाल हैं?

ममता बनर्जी ने गुरुवार को मथुरापुर में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए भी कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान महान शिक्षाविद् ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ने जाने को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला था. ममता बनर्जी ने कहा था कि, 'ये लोग कभी बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दे रहे हैं मेरठ में, कभी त्रिपुरा में, यह भाजपा की आदत है और परसों (मंगलवार) बंगाल में अमित शाह की अगुवाई में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी. हमें भाजपा ने जो गुंडागर्दी की है उसका बदला लेना होगा. इन्हें कोई नहीं छोड़ेगा.'

ममता बनर्जी ने कहा कि, 'पीएम मोदी यूपी की चुनावी रैली में कहते हैं कि हम विद्यासागर जी की प्रतिमा बनवा देंगे, हम तेरे पैसे थोड़े लेंगे. बंगाल के पास पैसे हैं विद्यासागर की प्रतिमा बनाने के लिए. 200 वर्ष पुराना हेरिटेज है हमारा तुम लौटा पाओगे? जान लेकर जान वापस लौटा पाओगे? मेरे पास सारे वीडियो मौजूद हैं? और तुम कहते हो तृणमूल कांग्रेस ने यह सब किया है? कान पकड़कर उठक बैठक करवाना चाहिए इस प्रधानमंत्री को कई बार झूठ बोलने के लिए.'

एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग सख्त, ट्विटर को दिए कड़े निर्देश

2014 का चुनाव मोदी-भाजपा और अन्य पार्टियों ने लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में जनता लड़ रही - पीएम मोदी

साध्वी प्रज्ञा का बड़ा बयान, कहा - नाथूराम गोडसे, देशभक्त हैं, थे और आगे भी रहेंगे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -