बाल कटवाने के बाद हो गयी विदेशी बिल्ले की मौत, फिर गुस्साए मालिक ने.....
बाल कटवाने के बाद हो गयी विदेशी बिल्ले की मौत, फिर गुस्साए मालिक ने.....
Share:

एक महिला ने 80 हजार के बिल्ले की मौत को लेकर एक पार्लर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दरअसल, इंदौर में काजल नाम की महिला अपने बिल्ले के बाल कटाने के लिए पार्लर में गई थी। वापस आने के बाद उसके बिल्ले की मौत हो गई। मालकिन ने बिल्ले का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें पता चला कि बिल्ले के फेफड़े में पानी चला गया था। पोस्टमार्टम के बाद महिला ने पुसिल में शिकायत दर्ज कराई है। 

इस गांव की नदी, नहीं होने दे रही किसी की शादी..

विदेश से मंगाया था बिल्ला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार काजल ने अपनी शिकायत में कहा, वह राजस्थान रहने वाली है। वह इंदौर की एक आईटी कंपनी में काम करती है। तीन साल पहले उसने बेंगलुरू में 80 हजार रुपये में विदेशी बिल्ला खरीदा था। वह उस पर लाखों रुपए खर्च कर चुकी है। एक साल पहले उसका इंदौर ट्रांसफर हो गया था। वह पिछले माह एक स्क्रब पार्लर में बिल्ले को लेकर ग्रूमिंग के लिए पहुंची थी। उसने पार्लर संचालक से बिल्ले का हेयर कट करने को कहा। 

नई बहु के लिए कुछ ऐसे हैं यहां घिनौने रिवाज, सुनकर चौंक जायेंगे

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

जानकारी के मुताबिक काजल ने बताया कि वहां के कर्मचारी गलत तरीके से बिल्ले के मुंह पर पानी मारकर नहलाने लगे। काजल ने उन्हें रोकना चाहा तो संचालक ने उसे बाहर भेज दिया। फिर कटिंग की। वहीं पार्लर संचालक का कहना है कि युवती का आरोप गलत है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलावली चांदा निवासी काजल ने अपने विदेशी बिल्ले जॉयन की मौत के मामले में पशु पार्लर संचालक के खिलाफ शिकायत की है।

इस मंदिर में भोलेनाथ पीते हैं सिगरेट....

गूगल ने खूबसूरत डूडल से बताया Earth Day का महत्व

14 सालों से सड़कों पर अकेली टहल रही है यह घोडी, कहती है 'मैं भागी नहीं हूं...'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -