आज के दिन ही स्कॉटलैंड के राजा बने थे मेलकॉलम IV, जानिए 27 मई का इतिहास
आज के दिन ही स्कॉटलैंड के राजा बने थे मेलकॉलम IV, जानिए 27 मई का इतिहास
Share:

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 27 मई का इतिहास  को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

27 मई की महत्वपूर्ण घटनाएं:-
1153: मेलकॉलम IV स्कॉटलैंड के राजा बने.
1923: क्यू क्लक्स क्लैन ने अपने सदस्यों के प्रकाशन कानून की किसी आवश्यकता से मना किया.
1994: नोबेल साहित्य पुरस्कार विजेता रूसी लेखक एलेक्ज़ेंडर सोल्केनित्सिन पश्चिम में 20 वर्ष का निर्वासन समाप्त कर स्वदेश लौटे.
2002: नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा को 3 साल के लिए पार्टी से निकाला गया.
2006: इंडोनेशिया में आये विनाशकारी भूकम्प में कम से कम 2900 लोग मारे गये तथा हज़ारों लोग घायल हुए.
2008: केन्द्र सरकार ने सीमेंट निर्यात पर लगाए गए प्रतिबन्ध को वापस लिया.
2010: भारत ने उड़ीसा के चांदीपुर में बालसोरा ज़िले में परमाणु तकनीक से लैस धनुष और पृथ्वी 2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
2010: भारत के राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील की चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ तथा प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से हुई मुलाकात के पश्चात् चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत के प्रति समर्थन व्यक्त किया.
2010: रूस के दक्षिणी शहर स्टारवोपोल में एक बम विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 40 चोटिल हो गए.
2010: तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने बुद्ध पूर्णिमा के दिन पटना रेलवे जंक्शन के पास 22 एकड़ ज़मीन पर 125 करोड़ रुपए की लागत से बने 200 फ़ीट ऊँचे स्तूप वाले एक भव्य ‘बुद्ध स्मृति पार्क’ को जनता को समर्पित किया.

27 मई को जन्मे व्यक्ति:-
1332: प्रसिद्ध इतिहासकार इब्ने ख़लदून का जन्म हुआ. उनका नाम अब्दुर्रहमान था और उन्हें अबू ज़ैद की उपाधि से याद किया जाता है.
1894: पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जन्म हुआ ख्यातिप्राप्त आलोचक तथा निबन्धकार के रूप में मिली.
1928: प्रसिद्ध इतिहासकार बिपिन चन्द्र का जन्म हुआ.
1954: हिन्दी के कवि, पत्रकार एवं पत्रकारिता के प्राध्यापक हेमन्त जोशी का जन्म हुआ.
1957: भारत के उद्योगपति और ‘भारतीय जनता पार्टी’ के वरिष्ठ राजनेता नितिन गडकरी का जन्म हुआ.
1962: प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी एवं कमेंटेटर रवि शास्त्री का जन्म हुआ.

27 मई को हुए निधन:-
1919: कंदुकूरी वीरेशलिंगम का निधन हुआ वो तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध विद्वान, जिन्हें आधुनिक तेलुगु साहित्य में ‘गद्य ब्रह्मा’ के नाम से ख्याति प्राप्त हुई.
1935: डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पत्नी रमाबाई आम्बेडकर का निधन हुआ वो थीं.
1964: भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के महान् सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निधन हुआ.
1983: भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सरदार हुकम सिंह का निधन हुआ.
2008: आस्कर विजेता निर्देशक सिडनी पोलाक का निधन हुआ.
2016: ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित भारतीय सेना के जांबाज सैनिक हंगपन दादा का निधन हुआ.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिली 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा

'बेटियों-महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले शोहदों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो': CM योगी

धर्मस्थलों पर लाउडस्पीकर लगाए जाने पर बोले CM योगी- 'इन्हें तुरंत हटाओ'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -