बॉलीवुड कपल अरबाज खान व मलाइका के रिश्तो की कड़वाहट के बारे में तो आप जानते ही है. यह दोनों ही जल्द तलाक भी लेने वाले है. तथा देखा जाए तो अभी कुछ समय पहले ही हमे अरबाज खान अपने सास-ससुर के बर्थडे पर हमे नजर आए थे. अबकी बार फिर से अरबाज खान मलाइका एक साथ में नजर आए है.
जी हाँ, बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज़ खान के रिश्तों में आई तल्खी के बारे में हर कोई जानता है. बात यहां तक पहुंच गई थी कि दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे दी थी.
दोनों एक दूसरे से तलाक तो लेना चाहते हैं. लेकिन हाल के दिनों में रिश्तों में खटास के बावजूद भी दोनों कलाकारों कई बार साथ में मिलते-जुलते और पार्टी में नजर आ ही जाते है. मलाइका अरोड़ा हाल ही में अरबाज खान और बेटे अरहान के साथ लंच के बाद स्पॉट हुईं. बॉलीवुड में पार्टीज के लिए पहचानी जाने वाली मलाइका अरोड़ा को अक्सर आउटिंग पर देखा जा सकता है आप भी देखिये उनके वही कुछ फोटोज.
ऐश्वर्या के पापा की प्रार्थना सभा में सलमान खान....
सोहेल की डार्लिंग की बर्थडे पार्टी में सितारों का रहा जमघट....