ये चार चीज़ें आपके लुक को देगी पार्लर वाला निखार
ये चार चीज़ें आपके लुक को देगी पार्लर वाला निखार
Share:

लड़कियां मेकअप में एक्सपर्ट होती है. कहीं भी जाना हो तो मेकअप के सहारे ही वो आपके लुक को कूल बनाती हैं. शादी हो या संगीत, फेस्टिवल हो या कोई पार्टी अब आपको पार्लर जानें की जरुरत नहीं. पार्लर जैसा मेकअप अब आप घर पर भी कर सकती है. बस जरुरत है इन चार प्रोडक्ट की, जिससे आप पा सकती है पार्लर जैसा लुक. जी हाँ, अगर आपको पार्लर जैसा लुक घर पर ही चाहिए तो आपको इन टिप्स को अपनाना होगा जिससे आपका परफेक्ट बन सकता है. 

* प्राइमर: चेहरे पर मेकअप का इस्तेमाल करने से पहले प्राइमर लगाना जरुरी होता है. यह मेकअप को लंबे समय तक रखने में भी कामियाब होता है साथ चेहरे पर मेकअप के किसी नुकसान से बचाने में भी कारगर सिद्ध है.

* कंसीलर: कंसीलर से चेहरे की झाइयां को ढ़का जाता है. इससे चेहरे के अनचाहें दाग पर भी इस्तेमाल किया जाता है.  इससे फेस को आकार भी दिया जाता है. आप लॉटस या लेकमी का कंसीलर उपयोग में ला सकते है.

* फाउंडेशन: फाउंडेशन चेहरे को आकर्षक बनाता है. इसे चेहरे के हाइलाइट पॉइंट्स पर लगाना होता है. लेक मी फाउंडेशन ज्यादा डिमांड में है जबकि आप किसी भी अच्छी कंपनी का फाउंडेशन इस्तेमाल कर सकती है.

* फेस पाउडर: मेकअप बेस को आखिरी टच अप देने के लिए फेस पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है. इसे हल्का हल्का चेहरे पर लगाएं.

इस तरह की जीन्स से लड़के अपने लुक को बना सकते हैं कूल

खाने के साथ आपके चेहरे को भी सुंदर बनाता है हरा धनिया

खूबसूरती को करना चाहते हैं चौगुना तो ट्राई करें मिल्क बाथ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -