मेकअप टिप्स : करवा चौथ पर कुछ इस तरह पति को लुभाएं
मेकअप टिप्स : करवा चौथ पर कुछ इस तरह पति को लुभाएं
Share:

 

करवा चौथ के बारे में तो सब जानते है, विवाहित महिलाएं इस व्रत को अपने पति के लिए रखती हैं. ऐसे मौके में पति से तारीफ सुनना किसे पसंद नहीं है. तो आइये हम आपको कुछ खास मेक-अप टिप्स के बारे में बतायेगे. जिसे आजमा कर आप इस दिन को और खास बना सकती है. 

तो ऐसे करे अपना  मेकअप

फाउंडेशन

जब भी फाउंडेशन का चुनाव करे ये ध्यान दे कि ये आपके फेस से मिलता जुलता होना चाहिए. पुरे दिन व्रत करने की वजह से थकान हो जाती है इसलिए आंखों और त्‍वचा की थकान को इस फाउंडेशन छुपाएं. 

आई शैडो

गोल्‍ड आई शैडो, आईलाइनर और मस्‍कारे का प्रयोग करे ये आप पे अच्छा लगेगा. ऐसा करने से शाम तक अपनी आंखे सुंदर बनी रहेगी.  

चेहरे की चमक 

व्रत में अक्सर थकान आ जाती है और ऐसे में चेहरे की चमक खोने लगती है तो ऐसे में चेहरे पर पिंक टच दे. 

सिंदूर

भारतीय दुल्‍हन का श्रृंगार सिंदूर के बिना अधूरा है. तो ऐसे में आप लिक्विड या पाउडर सिंदूर के साथ मोटी बिंदी लगा सकती है. 

हेयर स्टाइल 

हेयर स्टाइल के लिए चोटी करे ताकि आप पूजा के समय पल्‍लू को अच्छे से ले सकें और सामने के तरफ आप बालों में पिन भी लगा सकती हैं. 

आभूषण

आभूषण बहुत अहम भूमिका निभाता है श्रृंगार के लिहाज से. तो ऐसे में आप रंगीन चूड़ियां पहने,  नेक पीसेस पहने और मांग टीका भी पहन सकती हैं. ज्यादा ट्रेडिशलन लुक के लिए आप नोज पिन या नोज रिंग भी कैरी कर सकती हैं. 

नेल आर्ट और मेंहदी भी है जरुरी 

मेंहदी में खास डिजाइन लगवाएं और नेल्‍स पर आप अपनी साड़ी से मिलता जुलता नेल पेंट या नेल आर्ट कर सकती है. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -