मेकमाईट्रि‍प ने किया ibibo को खरीदने का ऐलान
मेकमाईट्रि‍प ने किया ibibo को खरीदने का ऐलान
Share:

नई दिल्ली : घरेलू ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल मेकमाईट्रि‍प ने अपनी प्रतियोगी ibibo को खरीदने का ऐलान कि‍या है. यह ऑनलाइन यात्रा उद्योग में होने वाला सबसे बड़े सौदे में से एक होगा. दोनों कंपनि‍यों ने मर्ज होने की पुष्‍टि‍ कर दी है. बताया जा रहा है कि‍ इस डील का आकार 50 करोड़ डॉलर से ज्‍यादा (करीब 3,400 करोड़ रुपए) होगा. यह ऑल स्‍टॉक डील है. इन दोनों कंपनियों के अंदर आने वाले सभी पोर्टल- रेड बस, राइड, राइटस्टे अब एक हो जाएंगे.

इसी के साथ दोनों कंपनि‍यां को मि‍लाकर घरेलू ऑनलाइन होटल बुकिंग में 50 फीसदी कब्‍जा हो जाएगा और यह ऑनलाइन एयर टि‍कटिंग में सबसे बड़ी कंपनी भी बन जाएंगी. दिसंबर तक यह डील होने की संभावना है. फिलहाल भारतीय प्रतियोगिता आयोग (सीसीआई) की मंजूरी की प्रतीक्षा की जा रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में दोनों कंपनि‍यों मेकमाईट्रि‍प और ibibo ने 3.4 करोड़ लेनदेन कि‍या है. इसमें से 50 फीसदी लेनदेन रेड बस का है. रेडबस को ibibo ने 2013 में खरीदा था. धंधे में इन दोनों कंपनि‍यों की मुख्य प्रतिस्पर्धा यात्रा, क्‍लि‍यरट्रि‍प और एक्‍पीडि‍या से है.

75 करोड़ की टैक्स चोरी, लगा MakeMyTrip पर जुर्माना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -