कुछ इस तरह से आप भी बनाएं अपना रिज्यूम, जॉब पाने में होगी आसानी
कुछ इस तरह से आप भी बनाएं अपना रिज्यूम, जॉब पाने में होगी आसानी
Share:

आप जब भी जॉब के लिए किसी कंपनी या अन्य किसी भी दफ्तर में जाते है तो उस वक्त आपकी पहली जरूरत है आपका रिज्यूम.आपका रिज्यूम ही आपको आगे ले जाता है. आपके रिज्यूम से  रिक्रुटर प्रभावित होता है . 

कई बार यह होता है की कुछ विशेषताएं जैसे किसी चीज की कला हमारे अंदर न होते हुए भी हम उसे भी मेंशन कर देते है .रिज्यूम में बहुत सी बातों को बढ़ा चढ़ा कर लिख देते है .ऐसा करना  आपके लिए ही गलत साबित हो सकता है.आप पहले यह परखें की हम जो अपने रिज्यूम में लिखने जा रहे है. उन चीजों से हम परिपक्व है.हमने जो लिखा है उसके बारे में भली-भांति अनुभव रखते है . 
 
आपके द्वारा लिखी गई बातें आपको स्पष्ट करनी होती है .इसलिए जो भी लिखें उसके बारे में दक्ष हों तभी आप पारंगत हो पायेंगें .और रिक्रुटर आपसे खुस होगा,
 
कुछ ऐसी बातों का दें ध्यान-

 रिज्यूम हो कुछ इस तरह से  : आपका रिज्यूम प्रोफेशनली लिखा होना चाहिए. इसमें जरूरी जानकारी ही लिखें अनावश्यक बातें न दर्शाएं ,उनका कोई उच्चित नहीं होता ,हमेशा ऐसी बातें लिखें जो आपको आपकी जॉब में काम आएं या जॉब के लिए कुछ ज्ञान या उपदेश देती है .हमेशा कम शब्दों में अपने विचारों को व्यक्त करें 

पढ़ने में हो आसान : आपकी कंपनी में बातचीत तब शुरू नहीं हुई जब आप इंटरव्यू के लिए पहुंचे बल्कि तब हुई जब आपका रिज्यूम आपका प्रतिनिधि बनकर पहुंचा,आप कैसे भी अपने बारे में जानकरी न दें आपके कुछ कहने से पहले, आपके रिज्यूम में आपकी बात रखने की खूबी होनी चाहिए जिसे आसानी से पढ़ा जा सकेरिज्यूम में कोई ग्रामर या स्पेलिंग की गलती न हो, 
 
हमेशा साइज पर ध्यान दें : आप कम से कम शब्दों में अपने कार्यों,अनुभव और विचारों की पुष्टि करें ,

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक कैप्सूल

इंटरव्यू के दौरान पूंछें जाने वाले प्रश्न जो आपको बनाएगें सफल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -