घर पर बना सकते है वायरलेस मोबाइल चार्जर
घर पर बना सकते है वायरलेस मोबाइल चार्जर
Share:

tyle="text-align:justify">आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन है | मोबाइल जैसे जैसे अपग्रेड होते जा रहे है इन मोबाइल फोन में फीचर्स बढ़ते जा रहे है और साइज कम करने के चलते बैटरी कम ही दी जाती है | जिसके चलते कभी भी मोबाइल की बैटरी ख़त्म हो जाती है | हालाँकि चार्जिंग के कई ऑप्शन उपलब्ध है  जैसे इलेक्ट्रिसिटी चार्जर, पावर बैंक लेकिन कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है की दोनों ही हमारे पास नहीं होता है ऐसे क्या करे ..... चलिए हम बताते है आपको कैसे बनाये वायरलेस चार्जर -
 
वायरलेस चार्जर बनाने के लिए  यूएसबी केबल को यूएसबी पोर्ट वाले हिस्से को काट कर तार को छील ले यानि बहार का प्लास्टिक कवर हटा कर अंदर की तार को बहार निकल ले तो अंदर से तीन पतले तार निकालेंगे|तीन तार में से सफ़ेद रंग के तार को काट दे जैसा की यूएसबी पोर्ट कटा था | बिलकुल ऐसा ही आपको चार्जिंग पिन की तरफ भी करना है | फिर अडॉप्टर के ऊपर की तरफ ग्लू की मदद से मैगनेट को चिपका दे |इसके बाद जो यूएसबी और चार्जिंग पिन काटा है उनके तारों पर एल्युमिनियिम फॉइल अच्छे से लपेट दें।  फिर एल्युमिनियम फॉइल पर कॉपर तार को अच्छे से लपेट दें। कॉपर तार को यूएसबी साइड के दोनों तारों और साथ ही चार्जिंग साइड के सिरे पर भी लपेटनी होगी। इसके बाद सभी तारो में टेप लगा दे और जो हिस्सा मोबाइल में लगाया जाता है उसमें टेप के ऊपर भी कॉपर तार लपेट दें। ये लीजिये आपका चार्जर तैयार हो गया है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -