शाम के नाश्ते में बनाएं ये स्पेशल डिश
शाम के नाश्ते में बनाएं ये स्पेशल डिश
Share:

कभी कभी कुछ चटपटा खाने का मन करता है ऐसे में समझ नहीं आता है की क्या बनाया जाये, इसलिए आज हम आपको मिक्स सीड भेल बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है, ये खाने में टेस्टी और स्पाइसी होती है, आइये जानते है इसे बनाने कि विधिः-

सामग्री-

राइस पफ्स- 1 बड़ा चम्मच-बाजरा (पर्ल बाजरा) पफ - 1 बड़ा चम्मच,मूंगफली - 2 बड़े चम्मच,फ्रैश अनार के बीज - 1 बड़ा चम्मच,सेव - 1 बड़ा चम्मच,नीबू का रस - 15 मिलीलीटर,कटा हुआ प्याज - 1 बड़ा चम्मच,कटे हुए टमाटर - 1 बड़ा चम्मच,ताजा कटा हुअा धनिया - 2 बड़े चम्मच ,चाट मसाला - 2 बड़े चम्मच,पुदीने की चटनी - 1 बड़ा चम्मच,हरी मिर्च - 1 ,मेपल सिरप - 100 मिलीलीटर

विधि-

1- मिक्स सीड भेल बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई को मीडियम आंच पर गैस पर रख दे, अब इसमें मैपल सिरप डाल दें। जब ये गर्म हो जाये तो  इसमें कटी हुई हरी मिर्च डाल दे, इसे तब तक पकने दे जब तक की ये आधी ना हो जाये।
 
2- अब एक बड़े कटोरे में राइस पफ्स, बाजरा पफ, मूंगफली, फ्रैश अनार के बीज, प्याज, टमाटर और ताजा धनिया डालकर अच्छे से मिला ले।

3- जब ये सभी चीजे अच्छे से मिक्स हो जाये तो इसके ऊपर चाट मसाला, नींबू का रस, पुदीने की चटनी, मैपल सिरप डालकर मिला ले।

4- अब इसमें सेव डालें और सर्व करें।

ठंड में सुबह-सुबह नाश्ते में बनाए गर्मा-गर्म पालक पराठा

ठंड में बनाए गाजर का अचार, खाने वाले को आ जाएगा मजा

सर्दी में कमर दर्द से राहत देंगे सोंठ के लड्डू, बनाए इस तरह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -