इस तरह बनाएं आप भी शाही लौकी
इस तरह बनाएं आप भी शाही लौकी
Share:

क्या आप भी खाने के शौक़ीन है, और कुछ न कुछ टेस्टी खाना चाहते है, हर दिन एक ही तरह की सब्जियां, खाते खाते बोर हो गए है. तो क्यों न आज कुछ अलग किस्म की सब्जी खाई जाए. जी हां आज हम आपके लिए शाही लौकी की रेसिपी लेकर आए है, जिसे खाने के साथ आप अपनी उंगलियां भी चाट जाएंगे, तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी... 

सामग्री - लौकी - 150 ग्राम, घी - दो बड़े चम्मच, जीरा - एक छोटा चम्मच, काली मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच, दूध - 150 ग्राम, नमक - स्वादानुसार, लौंग, हरी इलायची-चार (पीसी हुई), हींग - चुटकी भर, मुनक्का - 20, काजू टुकड़ी घी में तली हुई - 20, गरम मसाला पाउडर - 1/4 चम्मच, अदरक का पेस्ट - 1/2 छोटा चम्मच, हरा धनिया - थोड़ा सा, क्रीम-एक बड़ा चम्मच.
 
बनाने की विधि - लौकी को छीलकर गोल-गोल टुकड़े कर लें. कड़ाही में घी गरम कर उसमें इलायची दाने, लौंग, हींग, जीरा, अदरक का पेस्ट डालकर पका लें. लौकी के टुकड़े डालकर थोड़ा सा और पका लें. अब दूध डालकर उसे इतना पकाएं कि दूध रबड़ी जैसा गाढ़ा हो जाए. बाकी सभी सामग्री डालकर कुछ समय और पका लें. हरे धनिए, मेवा एवं क्रीम से सजाकर गरमा-गरम शाही लौकी परांठे के साथ परोसें.

अब आप भी घर पर बना सकते है गाजर की टेस्टी बर्फी

किचन में महिलाएं अपना सकती है ये टिप्स

ये छोटी छोटी टिप्स आपके किचन में आएंगी काम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -