बच्चो के लिए मीठे में बनाइये पाइनएप्पल जैम रोल
बच्चो के लिए मीठे में बनाइये पाइनएप्पल जैम रोल
Share:

अगर आपके बच्चे को मीठा खाना बहुत पसंद है तो आप उन्हें मार्किट से मीठा मंगवाकर खिलाने की जगह घर पर ही टेस्टी पाइनएप्पल जैम रोल बना कर खिला सकती है. 

सामग्रीः-

ब्रेड स्लाइस - जरूरत अनुसार,अनानस जैम - जरूरत अनुसार,अनानास के टुकड़े - जरूरत अनुसार,अंडा - 2
दूध - 180 मिलीलीटर,चीनी - 1 बड़ा चम्मच,मक्खन - 2 बड़े चम्मच

विधिः-

1- पाइनएप्पल जैम रोल बनाने के लिए सबसे पहले एक ब्रेड स्लाइस को लेकर उसके साइड्स को चाकू की मदद से काट लें.

2- अब इसे ब्रेड स्लाइस को बेलन की मदद से बेल कर पतला कर ले.

3- अब इसके ऊपर पाइनएप्पल जैम लगाकर अच्छे से फैला ले. अब इसके ऊपर  कटे हुए अनानास के टुकड़े रखें और टाइट रोल करें. 

4- अब एक कटोरे में 2 अंडे, 180 मिलीलीटर दूध, 1 बड़ा चम्मच चीनी डालकर अच्छे से फेंट ले,

5- अब तैयार किये ब्रेड के रोल को अंडे के मिश्रण में डुबो ले .

6- अब एक पैन को गैस पर रखे और इसमें 2 बड़े चम्मच बटर डालकर धीमी अांच पर गर्म करें. 

7- अब इसमें  ब्रैड रोल रखकर सभी तरफ से गोल्डन होने तक फ्राई करे.

8- अब इसे एक प्लेट में अनानास जैम और अनानास के टुकड़े के साथ गार्निश करें.

9- अापका पाइनएप्पल जैम रोल तैयार है, इसे सर्व करें.

 

सर्दियों के मौसम में पिए गर्मागर्म टमाटर का सूप

डिनर में बनाये टेस्टी टर्की चिली

जानिए कैसे बनाये चटपटी कचोरी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -