होली पर ऐसे बनाए घर पर मनमोहक रंग
होली पर ऐसे बनाए घर पर मनमोहक रंग
Share:

होली रंगो का बहुत ही शानदार त्यौहार है इस दिन सभी होली की मस्ती में मगन नजर आते है। होली एक रंगभरा त्यौहार है और इसे सभी बहुत ही उत्साह के साथ मनाते है। ऐसे में होली पर रंगो से पूरा बाजार सजा रहता है सभी होली के रंगो को खरीदने बाजार जाते है और अलग-अलग तरह के रंग खरीदकर लाते है। रंग और गुलाल से पूरा बाजार सजा रहता है। कहीं काले रंग होते है तो कहीं आमरस की बहार होती है। ऐसे में जरुरी नहीं है कि होली के रंगो को बाजार से ही खरीदा जाए या खरीदकर ही लाया जाए आप चाहे तो घर पर ही होली के रंगो को बना सकते है और सभी को लगा सकते है। कैसे ?? वो हम आपको बताते है।

सबसे पहले बेसन में हल्दी को अच्छे से मिला ले और तब तक मिलाए जब तक वो चमकदार पीला ना हो जाए। उसके बाद पानी में गेंदे के फूल के पतों को उबाल ले और तब तक उबाले जब तक वो पानी पीला ना हो जाए। इसके बाद आप गुड़हल के फूलों के सूखे पत्तों के पाउडर को आटे के साथ मिला अले जिससे की लाल रंग बन जाए। इसी के साथ आप चाहे तो गुलाबी रंग बनाने के लिए बीटरूट के टुकड़े काटकर या अनार के दाने पानी में मिलाकर बना सकते है। इसी के साथ पानी में केसर भिगोकर उसमे प्राकृतिक हिना या मेहंदी मिलाकर नारंगी रंग का पानी बना सकते है। इस तरह से आप तरह तरह के रंग और पानी बनाकर लोगो को होली पर रंगीन कर सकते है।

होली के गुलाल से हो सकते है ऐसे नुकसान

Holi special : इस होली अतीत को भुलाकर जिंदगी दोबारा शुरू करें

होली के रंग खरीदने से पहले ऐसे करें असली और नकली रंग की पहचान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -