देहरादून। उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक घटना में वहां मौजूद एक गेस्ट हाउस के बाथरूम में अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश में मंगलवार को सुबह करीब दस बजे गुमथला यमुनानगर हरियाणा निवासी एक परिवार यहां गणेश महोत्सव के तहत यहां के एक आश्रम में आया था व इस परिवार ने यहां के एक गेस्ट हाउस जो की आश्रम के पास में ही स्थित था वहां रहने के लिए कमरे बुक कराये थे. जब इस गेस्टहाउस के बाथरूम में महिला नहाने गई तो नहाते वक्त महिला को बाथरूम में मौजूद रोशनदान से एक मोबाईल फोन नजर आया व महिला ने तुरंत ही इसकी जानकारी दूसरे कमरे में मौजूद अपनी जेठानी को दी.
यह बात अपने अन्य परिजनों को भी बताई. महिला ने इसके लिए पड़ोस में ही कमरो में रह रहे कुछ लड़को पर संदेह जताते हुए इसकी सुचना पुलिस को दी जब मोके पर पुलिस पहुंची तो उस मोबाईल फोन की सघनता से जाँच की गई व तब तक उन लड़को ने मोबाईल पर से उन वीडियो को हटा दिया था. पुलिस ने इसके लिए गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की तो देखा की एक युवक कैमरे में छेड़छाड़ कर रहा है. पुलिस ने तीन युवको को गिरफ्तार किया है व इनसे पूछताछ कर रही है. यह युवक यहां पर किसी प्राइवेट कंपनी के प्रमोशन के तहत रुके हुए थे.