style="text-align: justify;">बॉलीवुड में शाहरुख़ खान के साथ फिल्म रईस से इंट्री करने जा रही पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान फिल्म की शूटिंग के लिए भारत पहुंची. फिल्म की शूटिंग बुधवार को मुंबई में शुरू हो गई है. भारत में आने से पहले माहिरा ने पाकिस्तान में कई निजी काम निपटाए और ऐन मौके तक प्रमोशनल शूट किए. भारत की फ्लाइट में चढने से 12 घंटे पहले तक माहिरा अपनी पाकिस्तानी फिल्म बिन रोए के प्रमोशनल कंटेंट को शूट कर रही थी.
पाकिस्तान में माहिरा का काफी नाम है और वो एक टीवी शो हमसफर के खिरद के किरदार से मशहूर हो गई थी. माहिरा को पाकिस्तान के स्टूडिओ में शूट करते हुए देखा गया था. फिल्म को फरहान अख्तर की कंपनी और शाहरुख खान की श्रेड चिलीज मिलकर प्रोड्यूस कर रही है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखेंगे, जो इस वक्त सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग में व्यस्त है.