भारत में इन पावरफुल SUVs का नया अवतार हुआ पेश, जानिए अन्य खासियत
भारत में इन पावरफुल SUVs का नया अवतार हुआ पेश, जानिए अन्य खासियत
Share:

वाहन निर्माता कंपनी Mahindra, Renault, Nissan और Hyundai ने हाल ही में अपनी SUVs को नए अवतार में लॉन्च किया है. इनमें Mahindra Xuv300 AMT, Nissan Kicks XE से लेकर 2019 Renault Duster Facelift और Hyundai Creta Sports Edition शामिल है. इन सभी SUVs में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है. इनमें से कई SUVS में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

इन आटोमेटिक स्कूटर्स में है कई लाजवाब फीचर, मिलेगी बाइक्स को कड़ी टक्कर

Mahindra XUV300 AMT : भारत में Mahindra ने अपनी XUV300 का AMT वर्जन  लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में ऑटो शिफ्ट तकनीक का इस्तेमाल किया है. इसके W8 और W8 (O) में आपको ऑमोमेटेट ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा. W8 ट्रिम की कीमत 11.50 लाख रुपये है, तो वहीं, W8 (O) की कीमत 12.70 लाख रुपये है. मैनुअल ट्रांसमिशन के मुकाबले AMT वर्जन 55,000 रुपये ज्यादा महंगा है. यहां इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि इसके केवल डीजल वेरिएंट में AMT को शामिल किया गया है. यानी अगर आप इसके पेट्रोल वेरिएंट को खरीदते हैं,तो इसमें आपको केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलेगा.

Ducati Diavel 1260 मोटरसाइकिल कल होगी लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन

Nissan Kicks XE : Nissan ने अपनी Kicks का नया बेस वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.89 लाख रुपये है. नया XE वेरिएंट डीजल वर्जन में शामिल किया गया है, जो मौजूदा XL वेरिएंट से 1.2 लाख रुपये सस्ता है. कंपनी के मुताबिक इसमें 50 से ज्यादा फीचर्स शामिल किए गए हैं. इनमें रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और सेंट्रल डोर लॉक शामिल है. इस कॉम्पैक्ट SUV में आपको सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.

वाहन उद्योग ने मंदी से उबरने के लिए सरकार से मांगी मदद

Hyundai Creta Sports Edition : Hyundai ने अपनी Creta का Sports Edition भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसमें कई कॉस्मैटिक अपडेट्स दिए हैं. इसके 1.6-लीटर पेट्रोल वर्जन की कीमत 12.78 लाख रुपये है. वहीं, इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 14.13 लाख रुपये है. Sports Edition दो कलर वेरिएंट में Available है. इनमें Phantom Black और Polar White शामिल है.

Revolt RV400 में ख़ास फीचर की वजह से मोटरसाइकिल की खराबी का चलेगा पता

2019 Renault Duster facelift : Renault ने अपने Duster का facelift वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है, जो 12.49 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है. वहीं, अगर बदलावों की बात करें तो इसमें नए हेडलैंप्स, नया फ्रंट ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इसके रेल रूफ्स की डिजाइन को बदल दिया गया है. साइज के हिसाब से ये Creta की तरह है, लेकिन कीमत के मामले में ये ECO Sport सेंगमेंट में आ चुकी है.

इस बाइक का माइलेज है 156 km, 1000 रु में करें बुक

Bullet की ये दमदार बाइक हुई लॉन्च, कीमत उड़ा देगी होश

Royal Enfield Bullet 350X की फोटो हुई लीक, जानिए अन्य खासियत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -