भारत में Mahindra Mojo ABS हुई पेश, ये है कीमत
भारत में Mahindra Mojo ABS हुई पेश, ये है कीमत
Share:

वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकल Mojo को ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस करके बाजार में उतार दिया है. Mahindra Mojo ABS की एक्स शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है. बाइक को ड्यूल चैनल एबीएस से लैस किया गया है. साथ ही इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी हुए हैं. अब यह बाइक सिर्फ एक मोजो 300 वेरियंट में उपलब्ध है, जबकि अभी तक उपलब्ध XT और UT वेरियंट को बंद कर दिया है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Honda अपनी 1000 cc वाली इस मोटरसाइकिल को फिर से बाजार में कर सकती है प्रदर्शित

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एबीएस वाली अपडेटेड महिंद्रा मोजो 300 की स्टाइलिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं. पहले बाइक में फ्यूल टैंक के नीचे गोल्डन डबल-ट्यूब दिया गया था, जिसे रिप्लेस करके अब ब्लैक ट्यूब दिए गए हैं. बाइक के सस्पेंशन में भी बदलाव हुआ है. पहले महिंद्रा मोजो 300 के फ्रंट में अपसाइड डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स दिए गए थे, अपडेटेड बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स हैं. इसके अलावा इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स भी नहीं दी गई हैं.

बजाज पल्सर का लेटेस्ट वर्जन होगा कमाल, ये है संभावित लॉन्च डेट

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मैकेनिकली बाइक पुराने मॉडल की तरह ही है. मोजो 300 एबीएस में 295cc का इंजन है, जो 26.3 PS का पावर और 30 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. यही इंजन जावा मोटरसाइकल्स में भी दिया गया है. एबीएस वाली महिंद्रा मोजो की बुकिंग शुरू कर दी गई है. 1 अप्रैल 2019 से एक भी महिंद्रा मोजो नहीं बिकी है. इसकी बड़ी वजह बाइक में एबीएस न होना माना जा रहा है, क्योंकि 1 अप्रैल 2019 से 125cc और उससे ज्यादा इंजन क्षमता वाली बाइक्स में ABS होना अनिवार्य है. बिना एबीएस ऐसी बाइक्स नहीं बेची जा सकती हैं. अब एबीएस जुड़ने के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसकी बिक्री बढ़ेगी. मार्केट में इस बाइक की सीधी टक्कर बजाज डोमिनर 400 से है. ABS यानी ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को ऐंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम भी कहते हैं. इसका मुख्य काम फिसलन वाली सतह पर बाइक को रोकने वाली दूरी को कम करना होता है. इससे गाड़ी की सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित होती है. बाइक में ABS होने से अचानक ब्रेक लगाने पर अनियंत्रित नहीं होती और दुर्घटना की आशंका कम या काफी हद तक खत्म हो जाती है. अप्रैल से लागू होने वाले नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार सभी 125cc या उससे अधिक इंजन क्षमता की बाइक्स में एबीएस अनिवार्य हो जाएगा.

Ather ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम किए कम, ये है कारण

Suzuki मोटरसाइकिल को मिली मंदी मे बंपर सेल्स, जानिए कितनी हुई वृद्धि

2020 Triumph Rocket 3 बाइक ग्राहकों को बना देगी क्रेजी, फीचर्स कर देंगे हैरा 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -