IPL 2020: शिखर धवन के तूफ़ान में उड़ी CSK, धोनी ने बताया हार का कारण
IPL 2020: शिखर धवन के तूफ़ान में उड़ी CSK, धोनी ने बताया हार का कारण
Share:

शारजाह: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शनिवार को मैच गवांने के बाद हार का कारण बताया है । उन्होंने कहा कि नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले शिखर धवन का कैच कई बार छोड़ना उनकी टीम को भारी पड़ा है.

बता दें कि धवन की 58 गेंद में नाबाद 101 रन की पारी के बल पर DC ने CSK को पांच विकेट से शिकस्त दी है. धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा कि ड्वेन ब्रावो चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर चले गये थे, जिसके कारण आखिरी ओवर में रविन्द्र जडेजा से गेंदबाजी करवनी पड़ी. धोनी ने कहा कि ब्रावो फिट नहीं थे, वह मैदान से बाहर निकले और फिर वापस नहीं लौटे. मेरे पास जडेजा या फिर कर्ण शर्मा से गेंदबाजी कराने का ऑप्शन था,  लेकिन मैंने जडेजा को चुना. 

धोनी ने आगे कहा कि शिखर का विकेट बेहद महत्वपूर्ण था, किन्तु हमने कई बार उनका कैच टपका दिया. उन्होंने बैटिंग करना जारी रखा और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार था. दूसरी पारी में विकेट भी थोड़ा आसान था. हालाँकि, अब हम धवन से श्रेय वापस नहीं ले सकते है. धोनी ने कहा कि पिच के आसान होने की वजह से स्थिति उनके लिये मुश्किल हो गयी थी.

IPL 2020 को 3 भारतीय बल्लेबाज़ों ने बनाया यादगार, टूर्नामेंट के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा

न्यूज़ीलैंड दौरा: विंडीज की टीम में डेरेन ब्रावो और हेटमायर की वापसी, शाई होप बाहर

सबसे अधिक अंग्रेजी प्रीमियर लीग ने 2020-21 के लिए किया भुगतान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -