धोनी ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को मारा धक्का, 75 फीसदी मैच फीस का लगा जुर्माना
धोनी ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को मारा धक्का, 75 फीसदी मैच फीस का लगा जुर्माना
Share:

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में गुरुवार को बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेशी गेंदबाज को धक्का मारा था. यह वाकया भारतीय पारी के 24वें ओवर का है. इसके लिए धोनी को ICC की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उनकी 75 फीसदी मैच फीस काट ली गई है. वहीँ इस मामले में मुस्तफिजुर की भी 50 फीसदी मैच फीस काटी गई है. गौरतलब है कि इस मैच से वनडे डेब्यू करने वाले मुस्तफिजुर भारतीय पारी में शुरू से ही बॉलिंग करने के बाद बल्लेबाज की लाइन में आ रहे थे. इस कारण रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

एक बार तो रोहित उनकी इस हरकत से गुस्सा में आ गए. अंपायर ने भी मुस्तफिजुर को कई बार समझाया, लेकिन वे अपनी हरकत से बाज नहीं आए. लेकिन जब यही हरकत उन्होंने धोनी के सामने की, तो कैप्टन कूल आपा खो बैठे और धक्का मारते हुए रन पूरा किया. हालाकि बांग्लादेश की ओर से भी धोनी की कोई शिकायत नहीं की गई लेकिन मैच रैफरी ने दोनों खिलाड़ियों के अलावा चारों अंपायरों से भी पूरे मामले पर बात की और धोनी को दोषी करार दिया और उनपर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -