महावीर जयंती पर जरूर जानिए महावीर के यह अनमोल विचार
महावीर जयंती पर जरूर जानिए महावीर के यह अनमोल विचार
Share:

भगवान महावीर का संपूर्ण जीवन स्व और पर के अभ्युदय की जीवंत प्रेरणा है. ऐसे में हर साल भगवान महावीर की जन्म-जयंती हम मनाते हैं जो इस बार 17 अप्रैल को है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भगवान महावीर के वह अनमोल विचार जो आपने अपनी जिंदगी में उतार लिए तो आप सफल हो जाएंगे. आइए जानते हैं.

अनमोल विचार -

1. महावीर कहते हैं कि तुम दूसरों के साथ वह व्यवहार कभी मत करो, जो तुमको अच्छा ना लगे.
 
2 अपनी आत्मा को पहचान लो. ये ही आपको संसार के दु:ख और रोग, जन्म-मृत्यु का चक्र  तथा भूख-प्यास आदि से बचने का सही रास्ता है.

3. कमजोर वर्ग की सेवा करना हर मनुष्य का कर्तव्‍य है. यही मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग भी है.
 
4. सभ्यता जैनियों की पहचान है अत: जो वस्त्र और श्रृंगार दूसरे के हृदय को विचलित कर दे,  ऐसे वस्त्र-श्रृंगार आदि सभ्य लोगों के नहीं हैं.
 
5. किसी भी प्राणी को मारकर बनाए गए प्रसाधन सामग्री का उपयोग करने से उस व्यक्ति को  भी उतना ही पाप लगता है जितना किसी जीव को मारने वाले को.
 
6. भगवान महावीर की नजर में दूसरों के दुर्गुणों को न देखकर उसके सद्गुणों को ग्रहण करने  वाला ही सज्जन है.
 
7. जैसा हम स्वयं जीना चाहते हैं, वैसे ही संसार के सभी प्राणियों को जीने दो, क्योंकि वे भी  आपसे यही चाहते हैं इसलिए खुद भी जीओ और औरों को भी जीने दो.
 
8 भगवान महावीर का आदर्श वाक्य- 'मित्ती में सव्व भूएसु.'
 
'सब प्राणियों से मेरी मैत्री है', सभी इसी रास्ते को अपनाएं.

इस वजह से शिव भगवान पहनते हैं शेर की खाल

जिन महिलाओं के बड़े होते है यह दो अंग, पति के जीवन में भर देती है रंग

पति को अपने इशारों ऊपर नचाती है इस राशि की लडकियां

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -