आज ही के दिन महात्मा गांधी ने शुरू किया था आमरण अनशन, जानिए 13 जनवरी का इतिहास
आज ही के दिन महात्मा गांधी ने शुरू किया था आमरण अनशन, जानिए 13 जनवरी का इतिहास
Share:

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इतिहास में 13 जनवरी को कई ऐसे काम हो चुके हैं, जिसके कारण इस दिन की ऐतिहासिक अहमियत है। जानिए आज यानी 13 जनवरी का इतिहास...

13 जनवरी का इतिहास:-
1709- मुगल शासक बहादुर शाह प्रथम ने अपने तीसरे भाई कमबख्श को हैदराबाद में हराया.
1818- उदयपुर के राणा ने मेवाड के संरक्षण के लिये ब्रिटेन से समझौता किया.
1889- असम के युवाओं ने अपनी साहित्यिक पत्रिका 'जोनाकी' का प्रकाशन आरम्भ किया.
1915- इटली के आवेजानो शहर में आये विनाशकारी भूकंप से 30 हजार व्यक्तियों की मौत.
1948- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये आमरण अनशन आरम्भ किया.
1963- सैन्य विद्रोह में टोगो गणराज्य के राष्ट्रपति स्यलवानुस ओलयम्पिओ की हत्या.
2004- ब्रिटेन के सबसे कुख्यात सीरियल किलर डाक्टर हेराल्ड शिपमैन को जेल में मृत पाया गया.
2005- ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गेट थैचर के बेटे मार्क थैचर को विक्टोरिअल गुएना में विद्रोह भड़काने के आरोप में दोषी पाया गया.
2010- अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट की वजह से जर्मनी की अर्थव्यवस्था में साल 2009 के दौरान 5% की गिरावट दर्ज की गई. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट है.
2012- इटली के समुद्र तट पर एक यात्री जहाज कोस्टा कॉनकार्डिया डूब गया. 4232 यात्री और चालक दल में से 15 लोगों की मौत हो गयी और कुछ लोग अभी भी लापता हैं.

जन्म:-
1911- शमशेर बहादुर सिंह, हिंदी कवि (मृ. 1993)
1922- अल्बर्ट लैमोरिस्स, फ्रांसिसि फिल्म निर्देशक (मृ. 1970)
1997- अर्चित गुप्ता, भाजपा नेता एवं स्वयं सेवक

निधन:-
1976- अहमद जान थिरकवा, भारत के प्रसिद्ध तबला वादक
1964 -शौक़ बहराइची, प्रसिद्ध शायर

चलती क्लस्टर बस का ब्रेक हुआ फेल...तो झुग्गियों में घुसी गाड़ी, 8 घायल

ओवरलोड था मेट्रो का अंडर कंस्ट्रक्शन पिलर, बाइक सवार परिवार पर गिरा और फिर...

कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर क्यों ? पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दे पाए जयराम रमेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -