महाशिवरात्रि पर लगाए ऐसे व्हाट्सप्प स्टेटस और इन संदेशों से दे अपनों को बधाई
महाशिवरात्रि पर लगाए ऐसे व्हाट्सप्प स्टेटस और इन संदेशों से दे अपनों को बधाई
Share:

आप सभी को बता दें कि हिन्दू धर्म में शिवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है ऐसे में हर साल आने वाली महाशिवरात्रि इस साल 4 मार्च को मनाई जाने वाली है. ऐसे में इस दिन भगवान शिव के भक़्तजन उन्हें खुश रखने के लिए उपवास रखते है और उनके लिए उनकी पूजा और अभिषेक करते हैं. ऐसे में इस दिन लोग एक-दूजे को संदेश भेजकर बधाई या शुभकामनाये देते है. तो आइए जानते हैं कौन से संदेश भेजकर आप अपनों को महशिवरात्रि विश कर सकते हैं. 


1. दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं
इसलिए भोले के नशे मे चूर रहता हू मैं

2. महा शिवरात्रि शुभकामना संदेश

3 .नागिन के दिया ना तोल के दिया
मेरे भोलेनाथ ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया”

4. जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं


5. शिव की शक्ति, शिव की भक्ति,
खुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर,
आपको जिंदगी की एक अच्छी नई शुरुआत मिले।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

6. एक पुष्प
एक बेल पत्र
एक लोटा जल की धार,
करदे सबका उद्धार।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

7. पीकर भांग जमा लो रंग,
जिंदगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव-भोले का,
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.


8. भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्योहार है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.


9. ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूं,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूं।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

वासुकि को गले में लपेटकर अनादि और महायोगी बन जाते हैं महादेव

आखिर क्यों भोलेनाथ के जयकारे में बोला जाता है 'बम बम भोले'

4 मार्च को है महाशिवरात्रि, यहाँ जानिए शुभ मुहूर्त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -