शिवलिंग के सामने इस एक काम को करने से पूरी हो जाएगी आपकी सभी मनोकामना
शिवलिंग के सामने इस एक काम को करने से पूरी हो जाएगी आपकी सभी मनोकामना
Share:

इस साल शिवरात्रि 4 मार्च को यानी आज यानी सोमवार को है. कहते हैं इस दिन भोलेनाथ की पूजा करना शुभ होता है और एक अच्छा फल भी मिलता है. ऐसे में कहते हैं कि अगर किसी भक्त को अपनी मनोकामना की पूर्ति करवाना हो तो वह शिवलिंग के सामने इस प्रार्थना को एक बार पढ़ ले तो उसका काम बन जाता है. जी हाँ,  कहते हैं इससे उसे सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शनों का पुण्यफल प्राप्त होता हैं, साथ भोलेबाबा व्यक्ति के जीवन अभावों को अपने आशीर्वाद के भण्डार से भर देते हैं. कहते हैं महाशिवरात्र के अलावा भी प्रतिदिन प्रातः काल जो भी इस ज्योतिर्लिंगों प्रार्थना का पाठ शिवलिंगों का ध्यान करते हुये करता है, उसके सात जन्मों तक के पाप नष्ट हो जाते हैं और वह हमेशा खुश रहता है इसी के साथ उसकी सभी मनोकामना पूरी हो जाती है. 

इस विधान के साथ करें पाठ - इसके लिए महाशिवरात्रि के दिन शुभ मुहूर्त में गंगाजल मिले जल से स्नान करने के बाद किसी भी आसपास के शिवालय में एक बाल्टी शुद्धजल, एक लोटा या गोमुखी पात्र, सफेद चावल, बेलपत्र, चंदन, कुमकुम, धुपबत्ती, कपूर एवं नैवेद्य साथ लेकर चले जाए. उसके बाद अब सबसे पहले शिवलिंग को प्रणाम करके एक लोटे जल से धुल लें, ऊँ नमः शिवाय मंत्र के साथ चंदन लगाकर आवाहन् करने के बाद में शुद्ध जल से 108 बार नमः शिवाय बोलते हुये जलाभिषेक करके फिर विधिवत सभी सामग्रियों से पूजन करने के बाद बाद नीचे दी गई स्तुति प्रार्थना का पाठ करें.

सौराष्ट्रे सोमनाथंच श्रीशैले मल्लिकार्जुनम् ।
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं परमेश्वरम् ।।
केदारं हिमवत्पृष्ठे डाकियां भीमशंकरम् ।
वाराणस्यांच विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमीतटे ।।

वैद्यनाथं चिताभूमौ नागेशं दारूकावने ।
सेतूबन्धे च रामेशं घुश्मेशंच शिवालये ।।
द्वादशैतानि नामानि प्रातरूत्थाय यः पठेत् ।
सप्तजन्मकृतं पापं स्मरणेन विनश्यति ।।

यं यं काममपेक्ष्यैव पठिष्यन्ति नरोत्तमाः ।
तस्य तस्य फलप्राप्तिर्भविष्यति न संशयः ।।

महाशिवरात्रि पर 'नमो' देंगे बाबा के भक्तों को बड़ा तोहफा, गुजरात में आज मंदिर की नींव

इस श्रेष्ठ स्तुति से आप पूरी करवा सकते हैं अपनी मनोकामना

जानिए महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त और इस दिन पंचामृत पीने का लाभ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -