महाशिवरात्रि पर इस फूल को अर्पित करते ही करोड़ो के मालिक बन जाएंगे आप

आप सभी को बता दें कि हर साल आने वाली शिवरात्रि इस बार 4 मार्च को आने वाली है. जी हाँ, शिवरात्रि का त्यौहार इस बार 4 मार्च को आने वाला है. आप सभी को बता दें कि शिवभक्त इस त्यौहार का बड़े जोरो-शोरो से इंतज़ार कर रहे है और अब यह त्यौहार आने में बहुत कम समय बचा है. ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे की भोले बाबा को ऐसे कौन--से फुल है जिनसे वह अति प्रसन्न रहते है जिनको पूजा में शामिल करना अति आवश्यक है. जी हाँ, आइए जानते हैं उन फूलों के बारे में जो भोलेनाथ को खूब भाते हैं.


1. कहते हैं धतूरे का फुल शिवशंकर को अति प्रिय है और इस फुल को पूजा में शामिल करने से शिव जी को प्रसन्न किया जा सकता है.

2. इसी के साथ ऐसा भी कहा जाता है शिव जी एक लाख दूबो का अर्पण किया जाये तो उस पर हमेशा ही ही शिव जी कृपा बनी रहती है.

2. आप सभी को बता दें कि बिल्व पत्र के बिना पूजा अधूरी रहती है इससे इच्छित वस्तु की प्राप्ति कर सकते है और भोलेनाथ को खुश कर सकते हैं.

3 .कहा जाता है जपाकुसुम फुल से से शत्रु का नाश होता है इस कारण से पूजा में इसे शामिल किया जाता है.

4. ऐसा माना जाता है कि बेला फुल से सुयोग्य जीवनसाथी मिलता है और कुँवारी लडकी को अपनी पूजा में इस फुल को शामिल जरुर करना चाहिए क्योंकि इससे उसे सुयोग्य वर मिलता है.

5. कहते हैं हरसिंगार फुल से यश, सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है इसलिए इस फुल को पूजा में शामिल करते है और यह खुशनुमा माहौल बना देता है.

लाल रंग के कपड़े में बांधकर यहाँ टांग दें लहसुन की दो कलियाँ, मिलेगा धन का अपार भंडार

अगर आपके हाथ की तर्जनी उंगली है अनामिका उंगली के बराबर तो जरूर पढ़े यह खबर...

होली के दिन कर लें इस पेड़ की पूजा, रातोंरात मालामाल हो जाएंगे आप

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -